दुनिया

तालेबान के विदेशमंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी चीन रवाना हुए

अमीर ख़ान मुत्तक़ी मंगलवार को चीन के लिए रवाना हो गए।

आवा समाचार एजेन्सी के अनुसार तालेबान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़िया अहमद ने बताया है कि मंगलवार 3 अक्तूबर को उनके विदेशमंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी आधिकारिक यात्रा पर चीन गए हैं।

उन्होंने कहा कि चीन के अधिकारियों के आधिकारिक निमंत्रण पर एक क्षेत्रीय बैठक में भाग लेने के उद्देश्य से तालेबान के विदेशमंत्री चीन गए हैं।

ज़िया अहमद ने बताया कि “ट्रांस हिमालिया फोरम” की बैठक में भाग लेने के लिए मुत्तक़ी चीन गए हैं जो वहां के शीजांग प्रांत में आयोजित होगी। इस बैठक में हिमालय पर्वत के निकटवर्ती देशों के बीच आर्थिक सहयोग, क्षेत्रीय सहकारिता और इकोलौजिकल परिवर्तनों के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।

जबसे तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर अपनी पकड़ मज़बूत की है उस समय से इस देश के साथ चीन के संबन्ध, विगत की तुलना में बहुत अच्छे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि विश्व समुदाय की कुछ मांगों को तालेबान द्वारा पूरा न किये जाने के कारण उनको अभी तक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिल पाई है।

विश्व समुदाय तालेबान से अफ़ग़ानिस्तान के भीतर समग्र सरकार के गठन पर बल देता आया है जिसमें वहां के सारे वर्गों को शामिल किया जाए। इसी के साथ उसकी यह मांग भी है कि अफ़ग़ानिस्तान में लड़कियों की पढ़ाई पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं होनी चाहिए।