दुनिया

तालेबान के सत्ता संभालने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि अमरीका भरोसेमंद घटक नहीं है : अमरीकी सीनेटर जेम्स रिश

अमरीकी सीनेटर जेम्स रिश कहते हैं कि उनका देश भरोसेमंद साथी नहीं है।

काबुल पर तालेबान के नियंत्रण की वर्षगांठ के अवसर पर एक अमरीकी सीनेटर ने अमरीका को अविश्वसनीय घटक बताया है।

जेम्स रिश कहते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान में 15 अगस्त को होने वाले परिवर्तन और तालेबान के सत्ता संभालने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि अमरीका भरोसेमंद घटक नहीं है। उन्होंने कहा कि बाइडेन सरकार ने अमरीक की इस बगड़ती छवि को सुधारने के लिए कोई क़दम नहीं उठाया।

इस अमरीकी सीनेट के अनुसार तालेबान कभी भी आतंकवाद विरोधी अभियान का भाग नहीं हो सकते क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान आज भी आतंकवादी गुटों की शरणस्थली बना हुआ है। जेम्स रिश मानते हैं कि कुछ बाधाओं के कारण अमरीका के आतंकवाद विरोधी अभियान को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

वे कहते हैं कि वर्तमान समय में अफ़ग़ानिस्तान बहुत ही ख़तरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। अमरीकी सीनेटर रिश के अनुसार अलक़ाएदा फिर से अफ़ग़ानिस्तान वापस पहुंच चुका है। वहां पर आतंकी घटनाएं बढ़ने लगी हैं। वहां के बारे में चिंताएं बढती जा रही हैं। अमरीका द्वारा भेजी जाने वाली मदद अंततः तालेबान के हाथों लग जाती है।

जेम्स रिश कहते हैं कि अब ज़रूरत इस बात की है कि बाइडेन सरकार को अफ़ग़ानिस्तान में की गई अपनी ग़लतियों से पाठ लेना चाहिए।