दुनिया

तालेबान ने भारत से कहा, वह अफ़ग़ानिस्तान में अधूरी पड़ी अपनी योजनाओं को आकर पूरा करे

तालेबान ने भारत से कहा है कि वह अफ़ग़ानिस्तान में अधूरी पड़ी अपनी योजनाओं को आकर पूरा करे।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार तालेबान नेता सुहैल शाहीन ने भारत से मांग की है कि वह अफ़ग़ानिस्तान में पूंजी निवेश करे और अपनी बची हुई परियोजनाओं को पूरा करे। उन्होंने बताया कि भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में लगभग तीन अरब डाॅलर निवेश कर रखा है।

तालेबान नेता के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान में पूंजी निवेश के लिए उसके दरवाज़ें हमेशा ही भारत के लिए खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय पूंजी निवेशक यहां पर आकर काम कर सकते हैं। तालेबान ने भारतीय व्यापारियों को सुरक्षा गारेंटी देने की भी बात कही है।

उल्लेखनीय है कि अगस्त सन 2021 से जबसे तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता हथियाई है तबसे भारत ने वहां पर चलाई जा रही अपनी परियोजनाओं को रोक दिया है। अफ़ग़ानिस्तान के लगभग सभी प्रांतों में भारत, 400 से अधिक परियोजनाओं पर काम कर रहा था किंतु तालेबान के सत्ता संभालने के बाद यह काम पूरी तरह से रुक गया।

अफ़ग़ानिस्तान के तुलू न्यूज़ चैनेल ने दावा किया है कि अफ़ग़ानिस्तान में रुकी हुई परियोजनाओं को भारत, निकट भविष्ट में आरंभ कर सकता है। याद रहे कि अफ़ग़ानिस्तान एसा देश है जिसकी कोई समुद्री सीमा नहीं है इसलिए उसे अपना सामान निर्यात करने के लिए पड़ोसी देशों की बहुत ज़रूरत है।