दुनिया

तुर्किए में अगले राष्ट्रपति चुनाव की तारीख़ों का समय से पहले एलान करके तय्यप अर्दोगान ने सबको चौंकाया : रिपोर्ट

तुर्किए में अगला राष्ट्रपति चुनाव आधिकारिक तौर पर 18 जून को होना था, मगर रजब तय्यब अर्दोगान ने इसे एक महीने पहले कराने का ऐलान किया है। अर्दोगान 2014 से तुर्किए के राष्ट्रपति हैं। 2018 में वह लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव जीते थे।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, तुर्किए में इसी साल 14 मई को राष्ट्रपति चुनाव होगा। तुर्किए के वर्तामान राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोगान ने रविवार को इसकी घोषणा की। एक सम्मेलन के दौरान उन्होंने यह ऐलान किया। दरअसल, उत्तर-पश्चिमी बर्सा प्रांत में शनिवार को एक युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति अर्दोगान ने कहा कि वह फिर से चुनाव में उतरने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उन्हें युवाओं का साथ चाहिए। तुर्किए के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्दोगान कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि ‘मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं आप जैसे मूल्यवान युवाओं के साथ एक बार फिर अपनी क़िस्मत आज़माने जा रहा हूं, जो 14 मई को होने वाले चुनावों में पहली बार मतदान करेंगे।’ उन्होंने कहा कि इस बाच चुनाव एक महीने पहले कराया जा रहा है। बता दें कि तुर्किए में अगला राष्ट्रपति चुनाव आधिकारिक तौर पर 18 जून को होना था।

बता दें कि तुर्किए की सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) के अधिकारियों ने हाल ही में कहा था कि वे जून में धार्मिक छुट्टियों और स्कूल परीक्षाओं के कारण चुनावों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक़, अगर कोई उम्मीदवार 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल नहीं करता है, तो 28 मई को दूसरे दौर का मतदान होगा। रजब तय्यब अर्दोगान वर्ष 2014 से तुर्किए के राष्ट्रपति हैं। वह वर्ष 2018 में दूसरी बार इस देश के राष्ट्रपति बने थे। इससे पहले वह तुर्किए के प्रधानमंत्री भी रहे हैं। 2003 से वह इस पद पर थे। इसके बाद वह राष्ट्रपति बन गए। वहीं जानकारों का मानना है कि समय से पहले चुनाव कराया जाना, कहीं न कहीं अर्दोगान की चिंता को बयान कर रहा है। बताया जाता है कि इस बार तुर्किए के राष्ट्रपति चुनाव, वर्तमान राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोगान के लिए आसान नहों होने वाले।