दुनिया

तुर्की ऐसी क़ौम है जिसकी अल्लाह अल्लाह की गूँज जँग के मैदानों में भी दुनिया को सुनाई देती है :तय्यब एर्दोगान

नई दिल्ली: तुर्की राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने आक़ पार्टी की राज्य स्तरीय सम्मेलन में तुर्की के इतिहास और प्राचीन काल पर गौरव करते हुए कहा कि “जो हमें जंगी मैदानों में हमें हरा नही सकते या हमें जिस्मानी और रूहानी तौर पर नाकाम नही बना सकते तो फिर वो हमारी जड़ों पर हमला जारी रखे हुए हैं।

फ़तहुल्लाह गौलन फेतु ऐसा आतँकवादी सन्गठन जो जो आस्तीन का साँप है जो पिछले चालिस सालों से हमारी क़ौम का गलत इस्तेमाल करता आरहा है,हमारे राज्यों और सुसाईटी में धार्मिक ,खैरात,खिदमत,एहसानात पर क़ाबिज़ होकर हमलावर थी।

एर्दोगान ने कहा कि तुर्की लोगों के बाप दादाओं के वो बेटे हैं जिनकी जँग के मैदानों से अल्लाह-अल्लाह की गूँज पूरी दुनिया में सुनाई देती है,और उस क़ौम से हैं जो बैतुलमुक़द्दस,मक्का,मदीना,के सम्मान और खिदमत को अपने लिये फ़खर समझते हैं।

एर्दोगान ने कहा हमें हमारे दुश्मनों के बारे में मालूम है,लेकिन हम दुश्मनों से अपने आपको सुरक्षित करना चाहते हैं,और तुर्की की तरक़्क़ी और विकास से लोगों को फायदा पहुँचाना चाहते हैं।

ISIS और अल क़ायदा के खूनी ग्रुप के बारे में तवज्जह दिलाते हुए कहा है कि विश्व प्लानिंग के हथियार एक जैसे हैं,और उनका निशाना सिर्फ मुसलमान हैं और इनका खून बहाती हैं।