दुनिया

तुर्की और सऊदी अरब के बीच हुआ समझौता-देखिए क्या पड़ेगा दुनिया पर इसका प्रभाव ?

नई दिल्ली: तुर्की के विदेश मंत्री मेवलूत कैसगुल ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदील अल जुबैरी के साथ सऊदी और तुर्की के बीच महत्वपूण मुद्दो पर चर्चा करी है।

तुर्की विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हामी अकोसी ने लिखित ब्यान में कहा है कि “दोनों मंत्रियों के बीच फोन पर बातचीत दोस्ताना और आपसी सहयोग,एकजुटता,आदि के मुद्दो पर हुई है।

मंत्रालय से जारी ब्यान के अनुसार दोनों मंत्रियों ने देशों के मुद्दों पर भी अपने विचारों का आदान प्रदान किया है,सऊदी अरब और कनाडा के बीच जन्में विवाद के बारे के भी काफी देर तक विचार विमर्श किया गया।

दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने इस बात पर इत्तेफ़ाक़ किया कि “देशों का आपस मे विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करना और विचार व्यक्त करना स्वाभाविक है। लेकिन यह अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के रूप में नहीं होना चाहिए।”

इस महीने की शुरुआत में, कनाडा के विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने मानवाधिकार कार्यकर्ता समर अल बदावी के हिरासत में लिये जाने पर चिंता जताई और उसे आज़ाद करने के लिए सऊदी अरब से कहा था।

जिसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास आई और सऊदी अरब ने कनाडा के राजदूत को निष्कासित करके कनाडा के साथ नए व्यापार सम्बन्धों को खत्म कर दिया था।