दुनिया

तुर्की ने कुछ ऐसा किया कि देखते रह गए नाटो देशों के सदस्य, अर्दोग़ान बोले…: वीडियो रिपोर्ट

 

रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में जहां इस समय नाटो देशों के विदेश मंत्री एक विशेष बैठक में भाग लेने के लिए एकत्रित हैं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य तुर्किए और हंगरी जैसे स्थायी सदस्य देशों को स्वीडन और फिनलैंड की नाटो के नए सदस्य के रूप में उत्तर अटलांटिक के 30 देशों वाले संगठन में शामिल करने के लिए राज़ी करना है। स्वीडन और फिनलैंड ने जबसे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरु हुआ है तबसे आधिकारिक तौर पर ख़ुद को नाटो में शामिल किए जाने का निवेदन किया है।

सीरियाई राष्ट्रपति ने अर्दोगान से मुलाक़ात के रूसी प्रस्ताव को ठुकरा दिया

सीरिया के राष्ट्रपति बशार असद ने अपने तुर्क समकक्ष रजब तैयब अर्दोगान से मुलाक़ात के रूस के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है।

असद ने इस मुलाक़ात के प्रस्ताव को तुर्किए के आगामी चुनावों और सीरियाई धरती पर तुर्क सैनिकों की उपस्थिति का हवाला देते हुए ख़ारिज कर दिया।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सीरियाई राष्ट्रपति का मानना ​​है कि इस तरह की बैठक से जून में होने वाले चुनावों में अर्दोगन को मदद मिल सकती है।

एक अज्ञात सीरियाई सूत्र ने रॉयटर्ज़ से कहा कि हम मुफ़्त में अर्दोगन की जीत में क्यों मदद करें, चुनाव से पहले इस तरह की कोई मुलाक़ात नहीं होगी।

इस समय तुर्किए में दुनिया में किसी भी देश से ज़्यादा शरणार्थी हैं। ख़राब हालत और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस देश में शरणार्थियों को लेकर ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा है। अर्दोगान ने लोगों से वादा किया है कि जल्द ही 10 लाख सीरियाई शरणार्थी अपने देश वापस लौट जायेंगे।

वहीं सीरिया का आरोप है कि गृह युद्ध के दौरान उसके पड़ोसी देश ने सबसे ज़्यादा तकफ़ीरी आतंकवादियों को मदद की थी और अंकारा ने उसके एक भाग पर क़ब्ज़ा कर रखा है।