नई दिल्ली: तुर्की द्वारा 20 जनवरी 2018 से सीरिया के आफ़रीन में चलाये जारहे सैन्य अभियान शाख़ ज़ैतून अपनी कामयाबी के आखरी पड़ाव पर है,तुर्की ने आज़ाद सीरियाई सेना के साथ मिलकर दर्जनों गाँव आतँकवादियों से छुड़ा लिये हैं,और नागरिकों को मुक्त करा दिया है।
चल रहे इस संयुक्त अभियान में रविवार को बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी जब आतंकवादियों द्वारा ज़मीन में दबाये गए हथियारों का ज़खीरा बरामद किया गया है,PKK की सीरियाई ब्रांच PYG के कन्ट्रोल में रहने वाले क्षेत्र आफ़रीन में 12 कमरों में भरे हुए खतरनाक हथियारों का ज़खीरा ज़मीन के नीचे तहखाने से बरामद किया गया है तुर्की सेना और सीरियाई आज़ाद सेना ने आज इस क्षेत्र से आतँकवादियों को भगा दिया था और इस इलाके पर क़ब्ज़ा कर लिया था।
Turkish military, Free Syrian Army seize YPG terrorists' huge underground ammution depot near Afrin city center in #OperationOliveBranchhttps://t.co/xuzzvtC0tR pic.twitter.com/EAiByQCWC2
— DAILY SABAH (@DailySabah) March 18, 2018
आतँकवादियों के हथियारों के जखीरे को नष्ट ना करते हुए तुर्की सेना के साथ सीरियाई आज़ाद सेना ने ज़मीन के नीचे उतरकर क़ब्ज़े में लिया है,और किसी आम नागरिक को किसी भी प्रकार की हानि ना पहुँचे इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है।
इसके अलावा तुर्की ने आतंकवादियों के एक कैम्प को बजी क़ब्ज़े में लिया है,जहां से आतँकवादियों को ट्रेनिंग दी जाया करती थी,PKk के जेल में बन्द नेता अब्दुल्लाह ओक्लान की किताबें और उनके बैनर बरामद हुए हैं।
20 जनवरी से अब तक जिन शहरों को आतँकवादियों से मुक्त कराया गया है वहां पर तुर्की द्वारा रिलीफ का काम किया जारहा है,और शहरियों को हर प्रकार की सहूलियत मुहैया कराई जारही है।