दुनिया

तुर्क सेना, इराक़ी कुर्दिस्तान के साथ मिलने वाली सीमावर्ती पट्टी पर तैनात की गयी, बड़े आप्रेशन की है तैयारी?

इराक़ी सूत्रों का कहना है कि तुर्क सेना, इराक़ी कुर्दिस्तान के साथ मिलने वाली सीमावर्ती पट्टी पर तैनात हो गये हैं।

इराक़ी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि तुर्क सेना, इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र की सीमावर्ती पट्टी पर स्थित गांव में तैनात हो गये हैं और वह सैन्य आप्रेशन करने की योजना बना रहे हैं।

इराक़ के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि तुर्क सैनिक इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र की सीमा पर स्थित दहूक प्रांत में तैनात हो गये हैं।

इस सूत्र ने बग़दाद अलयौम न्यूज़ साइट को बताया कि तुर्क सेना मतीन और कोरक के पहाड़ी इलाक़ों में स्थित गांव और दहूक में बातूफ़ा और अलएमादिया क्षेत्रों में तैनात हो गये हैं।

सूत्र ने बताया कि तुर्क सेना कुर्दिस्तान वर्क्स पार्टी “पीकेके” के तत्वों के विरुद्ध सैन्य आप्रेशन की तैयार कर रही है और उसने सीमावर्ती पट्टी में नये सैन्य कैंप बना लिए हैं।

इस सूत्र ने बताया कि तुर्क सेना के निशाने पर अलज़ाब और मतीन तथा ज़ाख़ू और अलएमादिया व कानी मासी के गांव जैसे क्षेत्र हैं।