उत्तर प्रदेश राज्य

तेज़ बारिश में धंस गया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे !!तस्वीरें देखें!! ; लवी सिंह की रिपोर्ट

Lavi Singh
========
·
#12/घंटे की बारिश में धंस गया,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे-#

#Punjab Kesari U.P#

हाल ही में बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे- गुरुवार को करीब 12/घंटे सें अधिक लगातार हुई, तेज़ बारिश की एक थपेड़ को भी नही झेल पाया।गुरुवार रात सुल्तानपुर के हलियापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे- पर सड़क बैठ गई,और करीब 15/फिट के गड्ढ़े हो गए।यही नही, इस गड्ढे में लखनऊ की ओर जा रही,एक कार भी गिर गई।कार सवार लोग किसी तरह बाल-बाल बचे,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे- पर गड्ढा होने की वहज सें कई अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं है। उचित मिली जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे- पर,ये पूरा मामला KM/83 पर हलियापुर थाना क्षेत्र में हुआ।कई वाहन चालक को मामूली चोटे भी आई है।सूचना पर यूपीडा टीम, और पुलिस कर्मी मौके पर पहुँची।उन्होंने अपना सीधा राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

 

Lavi Singh
22/हजार करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बनाया गया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे- कुछ घंटो की बारिश भी नही झेल पाया।एक्सप्रेस-वे- पर सुल्तानपुर के करीब धंस गया,और उसमे से करीब 15/फीट का गढ्ढा बन गया।गड्ढे की वजह से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।प्रशासन ने रातोंरात इस गड्ढे को मिट्टी डालकर मशीन,और रोलर की मदद से ठीक किया।पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ सें बलिया तक बने,इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था।