दुनिया

तोशख़ानना मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान दोषी क़रार, इमरान ख़ान की लेटेस्ट तस्वीर!

इमरान खान की गिरफ्तारी पूरी तैय्यारी के साथ की गयी है, अब उनका जेल से बाहर आना लगभग नामुमकिन जैसा माना जा सकता है, पाकिस्तान की सेना के कहने पर की गयी इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले ही तमाम चीज़ों को देखभाल लिया गया था

इमरान ख़ान को तोशाखाना मामले में दोषी करार दे दिया गया है, बता दें कि किसी भी देश के प्रमुख को विदेशों की यात्रा के वक़्त बहुत सारे तोहफे मिलते है, वोही तोशाखाना कहलाता है, विदेशों से मिलने वाले तोहफों को देश की समपत्ति माना जाता है, उसे बहुत बार नीलामी के ज़रिये बेचा भी जाता है बहुत बार नेता लोग कीमत अदा कर के उसे ख़रीद लेते है, इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री रहते कई देशों से तोहफे मिले थे जिसमे से एक घडी उन्होंने रकम अदा कर के लेली थी, उसी मामले में आज उन्हें दोषी करार दिया गया है

ANI_HindiNews
@AHindinews

तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान दोषी करार