ग़ज़ा में जंग अब बहुत खतरनाक हो चली है, वहां इस्राइली सेना के साथ मिलकर अमेरिकी डेल्टा यूनिट के सैनिक स्पेशल ऑपरेशन अंजाम दे रहे हैं, इस्राइली और अमेरिकी सैनिकों ने बीती रात ग़ज़ा में ज़मीनी रास्ते से ख़ुफ़िया एंट्री की कोशिश की थी, ये हमास के ज़रिये बंधक बनाये गए लोगों का पता लगाने के लिए अंदर घुसना चाहते थे, लेकिन जैसे ही ये लोग ग़ज़ा में दाखिल हुए हमास की तरफ से इनके ऊपर एंटी टैंक मिसाइलों से ताबतोड़ हमले शुरू हो गए, हमास के हमलों से इस्राइली सेना के पांच टैंक और कई बुलडोज़र तबाह हो गए, हमला इतना सटीक और ज़ोरदार था कि इस्राइली सेना के साथ मिलकर अमेरिकी डेल्टा यूनिट के सैनिक उलटे पॉंव वापस भाते बने