दुनिया

तो रेज़िस्टेंस फ़्रंट ने अमरीकी छावनी पर बरसाए 15 मिसाइल

अलबू कमाल के पस ट्रकों पर अमरीकी युद्धक विमानों ने किया हमला तो रेज़िस्टेंस फ़्रंट ने अमरीकी छावनी पर बरसाए 15 मिसाइल
इराक़ और सीरिया बार्डर के क़रीब अलबू कमाल इलाक़े मेंअमरीकी युद्धक विमानों ने सोमवार को तड़के तीन ट्रकों पर सात राकेट फ़ायर कर दिए। ट्रकों पर कंस्ट्रक्शन का सामान और कुछ इलेक्ट्रिकल सामान लदा हुआ था।

इस हमले का जवाब रेज़िस्टें फ़ोर्सेज़ ने दिया जो इस्लामी गणराज्य ईरान की घटक फ़ोर्सेज़ हैं। जवाब में रेज़िस्टेंस फ्रंट की फ़ोर्सेज़ ने सीरिया में अलउमर फ़ील्ड में स्थित अमरीकी सैनिक छावनी पर 15 मिसाइल फ़ायर कर दिए।

अमरीकी सेना की ओर से अभी इस बारे में कोई बयान नहीं आया है कि इस हमले से क्या नुक़सान हुआ।

हालिया दिनों में यह देखने में आ रहा है कि सीरिया और इराक़ के भीतर अमरीकी छावनियों पर बार बार मिसाइल और ड्रोन हमले हो रहे हैं।

इस्लामी गणराज्य ईरान का कहना है कि रेज़िस्टेंस फ़ोर्सेज़ उसकी घटना फ़ोर्सेज़ हैं लेकिन वे अपने फ़ैसले ख़ुद करती हैं।

अमरीका इस इलाक़े में ग़ैर क़ानूनी रूप से मौजूद है, सीरिया में तो अमरीका तेल और गैस की चोरी कर रहा है जिस पर सीरियाई सरकार की तरफ़ से सुरक्षा परिषद में भी शिकायत की जा चुकी है।

अमरीकी फ़ोर्सेज़ के ख़िलाफ़ सीरिया और इराक़ में भारी आक्रोश पाया जाता है और हालिया दिनों जब ग़ज़ा में इस्राईल की वहशियाना बमबारी का अमरीका की ओर से समर्थन किया जा रहा है तो अमरीका के ख़िलाफ़ भी लोगों में भारी आक्रोश है।