नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने घोषणा करी है कि 2015 में दादरी के बिसाहड़ा गांव में मोहम्मद अखलाक की बीफ का आरोप लगाकर पीट पीटकर मारने वाले हत्या आरोपी को नोएडा से लोकसभा चुनाव लड़ाएंगे।
प्राप्त समाचार अनुसार मोहम्मद अखलाक की हत्या का आरोपी रुपेंद्र राना आगामी लोकसभा चुनावों में नोएडा से चुनाव लड़ सकता है। रुपेंद्र राना को उत्तर प्रदेश नव-निर्माण सेना ने टिकट देने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश नव-निर्माण सेना ने ही हरियाणवी सिंगर विकास कुमार को मथुरा से और राजस्थान के राजसमंद इलाके में बीती साल एक मुस्लिम व्यक्ति को मारकर जलाने के आरोपी शंभुलाल रेगर को आगरा से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है।
वहीं मथुरा से उम्मीदवार बनाए जाने वाले हरियाणवी सिंगर विकास कुमार उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने फिल्म वीरे दी वेडिंग के मेकर्स को 7 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा था। विकास कुमार ने आरोप लगाया था कि फिल्म के मेकर्स ने उनकी बिना परमिशन के कथित तौर पर उनके गाने का इस्तेमाल किया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश नव-निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने बताया कि गायों की रक्षा के लिए राना बिल्कुल सही व्यक्ति है क्योंकि उसने गौमाता के सम्मान के लिए 2.5 साल जेल में बिताए हैं। गायों के लिए कुछ करने के झूठे वादे करने के बजाए रुपेंद्र राना ने साल 2015 में ही गौमाता के लिए अपने समर्पण का सबूत दे दिया है।
अमित जानी ने बताया कि रुपेंद्र राना को पार्टी की तरफ से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की औपचारिक घोषणा बिसहाड़ा गांव में ही की जाएगी। अमित जानी ने बताया कि आगरा, मथुरा और नोएडा के उम्मीदवारों के समर्थन में एक ज्वाइंट रैली आगामी 14 अक्टूबर को मथुरा के मांट इलाके में आयोजित की जाएगी।
बता दें कि 28 सितंबर, 2015 की रात में दादरी के गांव बिसाहड़ा में लोगों की एक भीड़ ने गौहत्या और बीफ को अपने घर में रखने के आरोप में मोहम्मद अखलाक के घर हमला बोल दिया था। इस हमले में अखलाक की मौत हो गई थी, वहीं अखलाक का बेटा दानिश गंभीर रुप से घायल हो गया था।
इस मामले में पुलिस ने 18 स्थानीय युवाओं को आरोपी बनाया था, जिसमें से 3 नाबालिग थे। आरोपियों पर हत्या और उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे। इन्हीं आरोपियों में से एक आरोपी रुपेंद्र राना को 2.5 साल जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा किया गया था।