दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के लिए हरियाणा सरकार को ज़िम्मेदार बताया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली में जब बाढ़ आ रही थी, इतनी विकट परिस्थिति थी तो सारा पानी दिल्ली के लिए क्यों छोड़ा जा रहा था. आप हथिनी कुंड बैराज के तीन दिन के रिकॉर्ड निकाल कर देखिए तो पता चलता है कि जो पानी यूपी जाता है, जो पानी हरियाणा जाता है उनमें एक बूंद नहीं छोड़ा गया, सारा पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा गया.”
“ये सवाल बनता है कि दिल्ली वालों के साथ दुश्मनी क्यों? हम मानते हैं कि उनकी क्षमता कम है, लेकिन वहां पर अगर पानी छोड़ा जाता, तो खेतों में पानी जाता, लेकिन दिल्ली में पानी छोड़ने से, जहां इतनी घनी आबादी है, यहां जानमाल का लोगों को खतरा हो गया.”
“हरियाणा सरकार को जवाब देना होगा कि क्यों सारा पानी दिल्ली छोड़ा जा रहा था. अगर वहां पर पानी छोड़ा जाता तो क्या दिल्ली में बाढ़ से बचा जा सकता था, इस पर जांच होनी चाहिए.”
“दिल्ली में चार दिन से एक बूंद भी पानी नहीं पड़ा है. जो पानी दिल्ली की सड़कों पर, कॉलोनियों में भरा हुआ है वो सिर्फ और सिर्फ हरियाणा से आया हुआ पानी है.”
#WATCH | Yamuna river water is receding, the people of Delhi will get relief in the next 12 hours…It is a big question why all the water from Hathnikund Barrage was being released only for Delhi. Not a single drop of water was released into the canals going to UP and Haryana… pic.twitter.com/Zlb5i77Bqg
— ANI (@ANI) July 15, 2023