देश

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली में बाढ़ के लिए हरियाणा सरकार को ज़िम्मेदार बताया!

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के लिए हरियाणा सरकार को ज़िम्मेदार बताया है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली में जब बाढ़ आ रही थी, इतनी विकट परिस्थिति थी तो सारा पानी दिल्ली के लिए क्यों छोड़ा जा रहा था. आप हथिनी कुंड बैराज के तीन दिन के रिकॉर्ड निकाल कर देखिए तो पता चलता है कि जो पानी यूपी जाता है, जो पानी हरियाणा जाता है उनमें एक बूंद नहीं छोड़ा गया, सारा पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा गया.”

“ये सवाल बनता है कि दिल्ली वालों के साथ दुश्मनी क्यों? हम मानते हैं कि उनकी क्षमता कम है, लेकिन वहां पर अगर पानी छोड़ा जाता, तो खेतों में पानी जाता, लेकिन दिल्ली में पानी छोड़ने से, जहां इतनी घनी आबादी है, यहां जानमाल का लोगों को खतरा हो गया.”

“हरियाणा सरकार को जवाब देना होगा कि क्यों सारा पानी दिल्ली छोड़ा जा रहा था. अगर वहां पर पानी छोड़ा जाता तो क्या दिल्ली में बाढ़ से बचा जा सकता था, इस पर जांच होनी चाहिए.”

“दिल्ली में चार दिन से एक बूंद भी पानी नहीं पड़ा है. जो पानी दिल्ली की सड़कों पर, कॉलोनियों में भरा हुआ है वो सिर्फ और सिर्फ हरियाणा से आया हुआ पानी है.”

आतिशी ने बताया कि अगले 12 घंटे में दिल्ली के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यमुना का जलस्तर लगातार कम हो रहा है.

उन्होंने कहा कि यमुना का स्तर धीरे-धीरे नीचे जा रहा है. एक घंटे पहले यमुना का जल स्तर 207.53 पर आ गया है. कल तक तकरीबन .01 मीटर प्रति घंटे के हिसाब से पानी घट रहा था लेकिन अब उसकी रफ्तार बढ़ी है. दो से तीन घंटे में यमुना के पानी का स्तर 0.1 मीटर गिर रहा है. जैसे ही यमुना का स्तर नीचे गिरेगा वैसे ही जो नाले दिल्ली भर से यमुना में गिर रहे हैं, उनका पानी भी ड्रेन आउट होना शुरू होगा.