देश

दिल्ली के बजट को लेकर केजरीवाल का हमला, इतना बखेड़ा करने की क्या ज़रूरत थी?”

दिल्ली के बजट को लेकर राज्य और केंद्र के बीच गतिरोध के कारण दिल्ली का बजट मंगलवार को पेश नहीं हो पाया.

आम आदमी पार्टी ने बताया कि केंद्र ने उनके बजट को पास कर दिया है.

केजरीवाल ने सदन में दिए अपने भाषण के वीडियो के साथ ट्वीट किया, “देर आए दुरुस्त आए. केंद्र सरकार ने हमारा बजट पास कर दिया. पहले ही पास कर देते, इतना बखेड़ा करने की क्या ज़रूरत थी?”

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के उप-राज्यपाल ने संविधान के ख़िलाफ़ काम किया.

AAP
@AamAadmiParty
वही Budget, कोई Change नहीं—आज उन्होंने सहमति दे दी।

इससे साबित होता है—उनके अहंकार को संतुष्टि मिल गई। उनको संतुष्टि मिल गई कि उन्होंने Delhi Govt और केजरीवाल को झुका दिया।

मैं केंद्र को कहना चाहता हूं—हम हमेशा आपके सामने झुके हैं। हमें दिल्ली चलाने दीजिए।

—CM @ArvindKejriwal

उन्होंने कहा कि आजतक दिल्ली के बजट में केंद्र सरकार ने आपत्ति का ऑबज़र्वेशन नहीं किया, ये पहली बार हुआ है.

उन्होंने कहा, “एलजी के पास फ़ाइल पर लिखने तक का अधिकार नहीं है ये जो चुनकर आए हैं, इनका क्या काम है? अगर एलजी को ही सरकार चलानी है. MHA का आदेश आता है कि तीन दिन तक बजट लेकर बैठे रहो. बीस मार्च को अधिकारी बताते हैं कि सवाल आए हैं. अधिकारियों पर कार्रवाई तो होनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “पीएम से प्रार्थना है. हम काम करना चाहते हैं, लड़ना नहीं. जिस राज्य-देश में लड़ाई होती है, वो बर्बाद हो जाते हैं. वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वे पेश किया कि दिल्ली देश की औसत से भी ज़्यादा तेज़ी से तरक्क़ी कर रही है. अगर झगड़े नहीं होते तो 10 गुना तरक़्क़ी होती.”