देश

दिल्ली दंगे को लेकर अदालत ने कहा, ”जांच अधिकारी लुका-छिपी खेल रहे है”

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) उत्तरपूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के एक मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की एक अदालत ने एक जांच अधिकारी (आईओ) के आचरण की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी अदालत के साथ लुका-छिपी का खेल, खेल रहा था और इसे गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने तीन आरोपियों के खिलाफ दयालपुर पुलिस थाने द्वारा दर्ज एक मामले में आरोपों पर दलीलें सुनते हुए पाया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के अलावा यह मामला चार शिकायतों से संबंधित है।