कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल गाँधी को ED पिछले तीन दिन से लगातार पूंछतांछ के लिए बुला रही है, राहुल गाँधी के साथ एक जुटता दिखाते हुए देशभर के कांग्रेसी कार्यकर्त्ता प्रदर्शन कर रहे हैं, दिल्ली में कांग्रेस के सभी दिग्गज, वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी के साथ खड़े हैं, इस दौरान दिल्ली पुलिस ने आज कांग्रेस के कार्यालय में घुस कर मारपीट की और अनेक नेताओं को हिरासत में लिया गया, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं के साथ भारी बल का प्रयोग किया, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, पी चिदंबरम, श्री निवास समेत अनेक नेताओं पुलिस ने अभत्रता की, ट्विटर पर वीडियो वॉयरल हो रहे हैं जिनमे श्रीनिवास को दिल्ली पुलिस किक मारती साफ़ नज़र आ रही है
वहीँ दिल्ली पुलिस ने पत्रकारों को भी नहीं बख्शा, कई पत्रकारों के साथ दिल्ली पुलिस ने मारपीट की
Ashok Gehlot
@ashokgehlot51
कांग्रेस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस का घुसकर पत्रकारों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट करना केन्द्र सरकार की हताशा और झल्लाहट दर्शाता है। केन्द्र सरकार परेशान हो रही है कि हमारे नेता श्री राहुल गांधी को इतना प्रताड़ित करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी झुक क्यों नहीं रही है।
Om Thanvi
@omthanvi
एक राष्ट्रीय पार्टी के मुख्यालय में पुलिस का जबरन प्रवेश? पत्रकारों के साथ बदसलूकी और धक्कामुक्की? राजधानी में यह क्या हो रहा है? और एक आइपीएस अधिकारी का नथुने फुलाकर पत्रकार को आँख दिखाना देखिए – जैसे वह भी हिंसक होने को बेचैन हो!
santosh gupta
@BhootSantosh
पी चिदंबरम की पसली में हेयरलाइन फ्रैक्चर है, कांग्रेस की महिला सांसद को घसीटा गया, श्रीनिवासन को लात मारी गई… और भी बहुत कुछ हुआ.!
अब अगर राहुल गांधी कहे, कि हम बदले की नहीं प्यार की राजनीति करेंगे… तो मेरे मुंह से कुछ उल्टा-पुल्टा निकल जाएगा.!!
MSK Lucknow
@LucknowMsk
दिल्ली पुलिस अमित शाह की सेना ?
लोकतंत्र से इनका कुछ नही लेना देना।
Ravi Sisodia ರವಿ
@ravi27kant
संविधान की धज्जियां उड़ रही है,मैने अपने 42 साल के राजनीतिक अनुभव में ऐसे हालात कभी नहीं देखे
@ashokgehlot51
Sandeep Singh
@KaunSandeep
पुलिस कांग्रेस दफ्तर के अंदर घुस कर कार्यकर्ताओं से तो मारपीट कर ही रही है, साथ ही वीडियो बनाने वाले और सवाल पूछने वाले पत्रकारों को भी धमका रही है। इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी एक पत्रकार को धमका रहा है।
Ajay Kumar Lallu
@AjayLalluINC
कांग्रेस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस की यह करतूत। दमन का चक्र टूटेगा मोदी जी…
Rahul Rao
@rahulraojnu
कैप्टन अजय सिंह यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस(नेशनल चेयरमैन obc) को जबरन डिटेन किया जा रहा है। लेकिन ये बात भूल गयी सरकार के यदुवंशियों ने हमेशा अंन्याय के खिलाफ लडाई लडी है।।
Govinda Goswami : गोविन्दा गोस्वामी
@GovindaGoswami_
आज कांग्रेस कार्यालय के सामने पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कांग्रेस कार्यालय में घुस कर लाठीचार्ज किया।
ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी राजनीतिक दल के कार्यालय में घुस कर लाठीचार्ज हुआ हो, इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं :~ श्री
@bhupeshbaghel
जी
P. Chidambaram
@PChidambaram_I
आज सुबह पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय में जो किया वो आजादी का अपमानजनक उल्लंघन था।
पुलिस के पास कोई तलाशी या गिरफ्तारी वारंट नहीं था, फिर भी उन्होंने कार्यालय में प्रवेश किया, सांसदों सहित कांग्रेस नेताओं और सदस्यों को बाहर निकाला और सड़क पर फेंका।
Srinivas BV
@srinivasiyc
Dear Modi Media,
अगर हमारे लिए आवाज नही उठा सकते तो कम से कम पत्रकारों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा AICC HQ में हुई मारपीट पर मोर्चा खोल लीजिए..
नही तो चुल्लू भर पानी में….

Kamal Nath
@OfficeOfKNath
आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में पुलिस और अर्धसैनिक बल घुसे और वहां मौजूद नेताओं और पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। श्री राहुल गांधी के समर्थन में जाने वाले नेताओं को पुलिस ने घर पर ही हिरासत में ले लिया।
Kumar Vikrant Singh
@KumarVikrantS
.
@IYC
president .
@srinivasiyc
को हिरासत में ले जाते वक्त एक पुलिस वाले ने किस तरह लात मारी, देखिये।
Umashankar Singh उमाशंकर सिंह
@umashankarsingh
राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त पुलिस बल का इस्तेमाल। ED में तीसरे दिन भी
@RahulGandhi
से पूछताछ जारी रही और AICC के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घेराबंदी में पुलिस जुटी रही।
@IYC
अध्यक्ष
@srinivasiyc
और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने से पहले इस तरह की खींचतान हुई।
Sadaf Jafar
@sadafjafar
सलाम करना चाहिए
@priyankagandhi
जी की हिम्मत और जज्बे को भी मां अस्पताल में हैं और भाई से घंटों की पूछताछ बेमतलब के केस में चल रही है। वो दोनों मोर्चों को संभालने के साथ साथ पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रही हैं।