देश

दिल्ली : माँ भारती के महान संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा उत्सव ग्राउंड में होगी, इन रास्तों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी : रिपोर्ट

नई दिल्ली।पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा गुरुवार को आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में शुरू होगी। कथा आठ जुलाई तक चलेगी। इस कारण सड़क संख्या 57-ए पर हसनपुर टी-प्वाइंट से एनएच-24 तक, सीबीएसई भवन के सामने गाजीपुर नाले पर रोड नंबर 56 के कट और सीबीएसई भवन के पास रोड नंबर 57 वाले कट पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वाहन चालकों को दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक के सुचारू संचालन के पर्याप्त इंतजाम किए हैं।

इन मार्गों से जा सकते हैं
वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे रोड नंबर-57 पर टेल्को-टी-प्वाइंट और एनएच -24 पर गाजीपुर गोल चक्कर से वैकल्पिक मार्ग लेकर जा सकते हैं।
कथा में आने वाले लोग यहां वाहन पार्क करें

गाजीपुर फूल मंडी रोड- एनएच-24 से और रोड नंबर 56 पर ईडीएम मॉल से गाजीपुर सब्जी मंडी तक प्रवेश किया जा सकता है। इस जगह पर लगभग 100 से अधिक बसों और 300 कारों को पार्क किया जा सकता है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, रोड नंबर 56 से बसों से आने वाले श्रद्धालुओं को इस पार्किंग सुविधा का उपयोग करने की सलाह दी गई है। यदि कोई अन्य उल्लिखित पार्किंग भरी हुई है तो यह पार्किंग उपलब्ध रहेगी व इसमें सभी बसें/ट्रक खड़े किए जा सकते हैं।

– महिंद्रा शोरूम के ठीक सामने पटपडग़ंज औद्योगिक क्षेत्र की खाली जगह पर लगभग 400 कारें खड़ी की जा सकती हैं। रोड नंबर 57, रोड नंबर 56 से 57, मधु विहार रोड से आने वाले श्रद्धालु/अनुयायी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

– सिंघला स्वीट्स के सामने नरवाना रोड पर ट्रिनिटी स्कूल से सटी खाली जगह पर लगभग 150 कारें पार्क की जा सकती हैं। इस पार्किंग सुविधा का उपयोग मधु विहार रोड और मधु विहार क्षेत्र की सभी आंतरिक सड़कों से आने वाले लोगों के लिए किया जाएगा।

– ग्रेट गेटस्बी क्लब (पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय के पास) से सटी ईडीएमसी पार्किंग में लगभग 50 कारें पार्क की जा सकती हैं। यह पार्किंग आपात स्थिति में उपयोग के लिए आयोजन स्थल के पास एक प्रतिबंधित आरक्षित पार्किंग होगी।

– नरवाना रोड पर मंडावली मेट्रो स्टेशन पार्किंग में लगभग 400 कारें पार्क की जा सकती हैं। नरवाना रोड तथा मधु विहार इलाके के अन्दर से आने वाले व्यक्ति इसका उपयोग कर सकते हैं।

Surya Pratap Singh IAS Rtd.
@suryapsingh_IAS
अब CBSE बोर्ड पढ़ाई के अलावा ये सब भी करेगा?

ठठरी बाबा #धीरेंद्र_शास्त्री की दिल्ली में 5-8 जुलाई को होने वाली हनुमंत कथा के लिए केंद्र सरकार के एजुकेशन बोर्ड, CBSE ने सभी प्रिंसिपलों को निर्देश जारी किए:
एक लाख लोग इक्कठा होंगे, बच्चों को स्कूल बस उपलब्ध नहीं होंगी।

अपना अपना देख लो।

यानी स्कूल बसें बाबा के भक्तों की सेवा में होंगी?

बाबा की मुट्ठी में प्रदेश ही नहीं केंद्र भी है।

संकेतक लगाए
कथा में आने वाले लोगों के मार्गदर्शन के लिए उचित स्थानों पर यातायात संकेतक लगाए गए हैं। यातायात के सुचारू और निर्बाध प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे डायवर्जन का पालन करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दे सकते हैं
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोग नियमों और पुलिसकर्मियों की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करें। अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो सोशल मीडिया या फिर ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं।

Kirti Azad
@KirtiAzaad
, #धिरेन्द्र_शास्त्री #बागेश्वर_धाम
से पहले अवतरित बाबाओं की छायाचित्र
प्रेषित कर रहा हूँ/
ये सब कहाँ हैं,
आप सब जानते हैं//
#जय_सिया_राम