देश

दिल्ली में धर्म संसद में हेट स्पीच के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार!

दिसम्बर 2021 में दिल्ली में धर्म संसद में हेट स्पीच केस पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख़ सामने आया है।

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की निंदा की। केस की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस पर सुप्रीम कोर्ट ने तीखी टिप्पणियां कीं।

दिल्ली में धर्म संसद में हेट स्पीच के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर कई बड़े सवाल उठाए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने पूछा कि धर्म संसद 19 दिसम्बर 2021 को हुई थी तो इसकी पांच महीने बाद एफ़आईआर क्यों दर्ज की गई।

अदालत ने दिल्ली पुलिस से तल्ख लहजे में सवाल किया कि एफ़आईआर दर्ज होने के 8 महीने बाद भी जांच कहां तक पहुंची। मामले में कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया, कितने लोगों से पूछताछ की गई, इस मामले में क्या कदम उठाए गए, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से केस में की गई कार्रवाई को लेकर कई सवाल किए।