देश

दिल्ली में 85 साल की अम्मा हो या 6 साल की बच्ची, कौन सुरक्षित है?

दिल्ली में एक 85 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार की घटना के संबंध में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी किया है.

महिला आयोग के पेनल के मुताबिक़ पीड़ित महिला शकूरपुर इलाक़े की एक झुग्गी में अकेली रहती है.

महिला आयोग के एक पेनल ने इस घटना के बारे में डीसीपी उत्तर-पश्चिम को भेजी रिपोर्ट में कहा है, “पीड़िता ने बताया है कि अभियुक्त ने उसके चेहरे पर मुक्के मारे, ब्लेड से होंठ को काट दिया और गला घोटने की कोशिश की. महिला के शरीर पर चोट के कई निशान हैं.”

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में दर्ज एफ़आईआर की कॉपी मांगी है. दिल्ली पुलिस ने इस घटना के संबंध में शुक्रवार को 28 वर्षीय अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना के संबंध में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भी लिखा था.


Swati Maliwal
@SwatiJaiHind

आज दिल्ली में इंसानियत तार तार हो गई !

शकुरपुर में सुबह 4 बजे 85 साल की अम्मा के साथ उनकी झुग्गी में घुसकर रेप किया गया। उनसे मिलके घाव देखके रूह काँप गई। 8 महीने की बच्ची या 85 साल की अम्मा, सब हैवानियत के शिकार हैं।

पुलिस को नोटिस जारी कर गिरफ़्तारी की माँग रखी है!

शनिवार सुबह स्वाति मालीवाल ने एक स्कूल की बस में एक बच्ची के साथ यौन शोषण की घटना की जानकारी देते हुए लिखा, “दिल्ली में एक प्राइवेट स्कूल की बस में 6 साल की बच्ची के साथ सीनियर लड़के ने यौन शोषण किया. लड़की की मां ने हमे बताया कि स्कूल उनके ऊपर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है. मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस करा है. स्कूल पे भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए! 85 साल की अम्मा हो या 6 साल की बच्ची, कौन सुरक्षित है?”