देश

दिल्ली में #ModiHataoDeshBachao लिखे पोस्टर लगाने पर 100 से ज़यादा FIR, कई लोग गिरफ़्तार : वीडियो

दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी के विरोध में लगाए गए पोस्टरों के मामले में अब तक 130 से ज़्यादा एफ़आईआर दर्ज की हैं. इसके साथ ही चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, अब तक गिरफ़्तार हुए चार लोगों में से दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक हैं.

बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दीवारों और खंभों पर पीएम मोदी का विरोध करते हुए पोस्टर नज़र आए थे जिनमें लिखा था – ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’


Press Trust of India
@PTI_News
AAP announces launch of ‘Modi Hatao, Desh Bachao’ campaign with eye on 2024 Lok Sabha polls

अब तक कम से कम दो हज़ार पोस्टर हटाए गए हैं और दो हज़ार से ज़्यादा पोस्टरों को एक वैन से बरामद किया गया है.

स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने इंडियन एक्सप्रेस अख़बार को बताया है कि पुलिस ने आईपी एस्टेट में एक वैन को बरामद किया है जो कि डीडीयू मार्ग पर स्थित आम आदमी मुख्यालय से आ रही थी.

पाठक ने कहा, “इस मामले में गिरफ़्तार किए गए शख़्स ने बताया है कि उसे उसके नियोक्ता ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय में पोस्टर डिलीवर करने के लिए कहा था और उसने एक दिन पहले भी ये पोस्टर डिलिवर किए थे. हमने दो अन्य लोगों को भी गिरफ़्तार किया है और आगे की जांच जारी है.”

इस मामले में अब तक आम आदमी पार्टी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

पुलिस के मुताबिक़, दो प्रिंटिंग प्रेस कंपनियों को ऐसे पचास-पचास हज़ार पोस्टर छापने का ऑर्डर दिया था. इन कंपनियों से जुड़े लोगों ने रविवार रात से सोमवार सुबह तक ऐसे तमाम पोस्टर चिपकाए. इन प्रेस मालिकों को पोस्टरों पर प्रेस का नाम नहीं छापने की वजह से गिरफ़्तार किया गया है.

इससे दो साल पहले भी कोविड के दौरान ऐसे ही मोदी विरोधी पोस्टर छापे जाने के मामले में पुलिस ने तीस लोगों को गिरफ़्तार किया था और 25 एफ़आईआर दर्ज की थीं.

Megh Updates 🚨™
@MeghUpdates
Aam Aadmi Party announces launch of ‘Modi Hatao, Desh Bachao’ campaign with eye on 2024 Lok Sabha polls.

Few days back opposition CM’s Mamata Banerjee and Nitish Kumar have refused to attend meeting by AK against Modi govt.

Anupam | अनुपम
@AnupamConnects
·
दिल्ली में #ModiHataoDeshBachao लिखे पोस्टरों पर जमकर FIR और गिरफ्तारियां हो रही हैं।

तो क्या दुनिया के सबसे बड़े “लोकतंत्र” में अब सरकार बदलने की बात कहने की भी आजादी नही बची?

डरा हुआ तानाशाह और भी बड़ा तानाशाह बन जाता है। हर युग में ऐसे तानाशाहों का इलाज युवाओं ने ही किया है।