देश

दिल्ली, यौन उत्पीड़न का शिकार हुईं उज्बेकिस्तान की सात महिलाओं में से पांच आश्रय गृह से लापता

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) भारत में कथित तौर पर तस्करी कर लाने के बाद यौन उत्पीड़न का शिकार हुईं उज्बेकिस्तान की सात महिलाओं में से पांच के यहां एक निजी आश्रय गृह से लापता हो जाने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया है। .

डीसीडब्ल्यू ने पुलिस उपायुक्त, नई दिल्ली, को तलब कर उनसे इस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। .