
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर में सड़क पर झगड़े के मामले में दो युवकों ने 39 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान पंकज ठाकुर के रूप में हुई है। ठाकुर एक दुकान में सहायक था और अंशकालिक आधार पर किराने का सामान पहुंचाने का काम करता था। पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी मनीष कुमार (19) और लालचंद (20) को गिरफ्तार किया है।