उत्तर प्रदेश राज्य

दुखद समाचार : शाहजहांपुर : जाते-जाते बहन से राखी बंधवा गए सबद गायक सरदार हरमीत सिंह होरा

Mohd Imran Siddiqi

*SHAHJAHANPUR CITIZEN*
शाहजहाँपुर सिटीजन ·

=======


*Shahjahanpur Condolence
जाते जाते बहन से राखी बंधवा गए हरमीत,कहा जिन्होंने भी मेरे लिए अरदास की है उन्हे शुक्रिया कहना*
**********************************************
शाहजहांपुर रामनगर कालोनी के रहने वाले सबद गायक सरदार हरमीत सिंह होरा का निधन हो गया है, कोविड के संक्रमण से उनके लंग्स डैमेज हो गए थे,जिसकी रिकवरी नही हो पाई।हरमीत सिंह, समाजसेवी गुरु प्रकाश होरा के भतीजे थे।हरमीत को पता चल गया था कि उनका अंतिम समय आ गया है,उन्होंने बहन से राखी बंधवाई, बहन ने कहा “राखी कल है”…तो बोले “बाबा जी आ गए है,आज ही राखी बांध दो”…..अरदास करने वालो का शुक्रिया कहा,परिवार से कहा मेरे बच्चो का ध्यान रखना।परिवार और दोस्तो के लिए बहुत सारे आनलाइन ऑर्डर दिए और जीवन को अलविदा कहा।वाहेगुरु,उन्हे अपने चरणों में स्थान बक्शे,यही प्रार्थना है।