दुनिया

दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह है अमरीका : निकोलाई पेत्रोशेफ, रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव!

रूस का कहना है कि अमरीका इस समय विश्व का सबसे बड़ा तानाशाह बन गया है।

रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव का कहना है कि अमरीका पूरी दुनिया में लोकतंत्र के प्रचार एवं प्रसार का दावा करता है जबकि वह स्वयं ही सबसे बड़ा तानाशाह बन चुका है।

निकोलाई पेत्रोशेफ ने कहा कि लोकतंत्र का अमरीकी दावा मात्र दिखावा है जो अमरीकी लोगों के अधिकारों के हनन पर पर्दा डालने वाला है। उन्होंने यह बात, वाशिग्टन में लोकतंत्र के विषय पर होने वाली बैठक से पहले कही। यूक्रेन के विषय को लेकर यह बैठक अगले कुछ दिनों के भीतर अमरीका की राजधानी में आयोजित होगी।

पेत्रोशेफ के अनुसार यह बैठक भी पिछली अन्य कई बैठकों की ही भांति अमरीका द्वारा लोकतंत्र के तथाकथित समर्थन के लिए की जा रही है जिसमें अमरीकी समर्थन वाली विश्व व्यवस्था की बात कही जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में अमरीका के तथाकथित लोकतंत्र का समर्थन करने वालोी सरकारों की सराहना की जाएगी और उसका विरोध करने वाली सरकारों पर अलोकतांत्रिक सरकारों का ठप्पा लगा दिया जाएगा।

रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने यूक्रेन युद्ध में अमरीकी नेतृत्व वाले पश्चिमी देशों की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि नेटो का प्रयास है कि यूक्रेन युद्ध को जितना भी लंबा खींचा जा सके खींचा जाए। उन्होंने कहा कि नेटो ने यूक्रेन को इस समय बहुत बड़ी सैन्य छावनी में परिवर्तित कर दिया है।