नई दिल्ली: दुनिया में अपने आपको सुपर पॉवर कहलाने वाला अमेरिका करेंसी के मामले में इन मुस्लिम देशों के सामने कही टिकता नज़र नही आता है,लेकिन लोगो को गुमान रहता है कि जैसे अमेरिका जैसे देश ताक़तवर हैं ऐसे ही इनकी करेंसी भी ताक़तवर होगी।
लेकिन करेंसी के मज़बूत होने का ताल्लुक अर्थव्यवस्था से होता है इसमें परमाणु या गोला बारूद और सैनिक शक्ति का कोई काम नही होता है,इसी लिये आज हम आपको बताने जारहे हैं डॉलर को पछाड़ने वाले देश की करेंसी के बारे
कुवैत : इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता हैं कुवैत का। जी हां..आपको बता दे दुनिया में सबसे महंगी मुद्रा कुवैत की दीनार हैं। एक दीनार जहाँ 3.32 डॉलर के बराबर होती है वही भारतीय मुद्रा से इसकी तुलना करे तो एक दीनार 222 रूपये होती हैं।
बहरीन: बहरीन दीनार को दुनिया की दूसरी सबसे महंगी मुद्रा का दर्जा प्राप्त हैं। जहाँ एक बहरीन दीनार 2.65 अमेरिकी डॉलर के बराबर हैं वही भारतीय रुपये में देखे तो एक बहरीन दीनार 177.55 रूपये के बराबर हैं।
ओमान: तीसरे नंबर आता हैं ओमान का रियाल। जी हाँ…जहाँ एक रियाल $2.60 के बराबर होता हैं वही इसकी भारतीय मुद्रा से तुलना करने पर एक रियाल 174.02 के बराबर होता हैं।