दुनिया

दुनिया परमाणु युद्ध की कगार पर खड़ी है : पोप फ्रांसिस ने दी चेतावनी

पोप फ्रांसिस ने चेतावनी दी है कि दुनिया 1962 में पैदा हुए क्यूबा संकट की तरह परमाणु युद्ध की कगार पर खड़ी है।

अनातोलिया न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कैथोलिक ईसाइयों के नेता पोप फ्रांसिस ने ओस्लो में विश्व में शांति पर एक सम्मेलन में अपने संदेश में कहा कि यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है कि जब दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के संकट की कगार पर है जो परमाणु युद्ध में बदल सकता है।

पोप फ्रांसिस ने कहा कि दुनिया आज 1962 के क्यूबा के मीज़ाइल संकट जैसे संकट में फंस गई है जो उसे परमाणु विनाश के कगार पर खींच रही है।

उन्होंने 2019 में हिरोशिमा स्मारक पर अपने बयान का ज़िक्र करते हुए कहा कि युद्ध उद्देश्यों के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल अनैतिक है।

पोप फ्रांसिस ने पारंपरिक हथियारों के इस्तेमाल के बारे में यह भी कहा कि इन हथियारों का इस्तेमाल केवल रक्षात्मक उद्देश्यों के लिए किया जाना चाहिए और ग़ैर-सैन्य क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।