चुनाव

देखिये यूपी उपचुनाव के Live नतीजों में बीजेपी हार के क़रीब-योगी के गढ़ में बीजेपी धड़ाम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की दो सबसे वीआईपी लोकसभा सीटों फूलपुर और गोरखपुर में हुए उपचुनाव में बीजेपी को पीछे छोड़ समाजवादी पार्टी का विजय रथ बहुत तेजी से आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के बाद खाली हुई गोरखपुर सीट और डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर सीट पर शुरुआती दौर में कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने बड़ा उलटफेर कर दिया।

इन दोनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी और बीएसपी के बीच गठजोड़ और कम वोटिंग का साफ असर देखने को मिल रहा है। गोरखपुर में मतगणना के दौरान ईवीएम पर विवाद हो गया है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मशीन में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाया जिसे जिला प्रशासन ने नकार दिया। आइए,आपको ले चलते हैं सीधे फूलपुर और गोरखपुर और जानते हैं कहां कौन आगे और पीछे चल रहा है।

फूलपुर

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 15,713 मतों से आगे चल रहे हैं। 11वें चरण में एसपी प्रत्याशी को 1, 22, 247 और बीजेपी प्रत्याशी को 1,06,534 वोट मिले। इसी के साथ एसपी प्रत्याशी ने अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। मतगणना के 10वें चरण में नागेंद्र को 1,11,668 और कौशलेंद्र को 97369 वोट मिले। इससे पहले आठवें चरण की गणना के बाद फूलपुर में एसपी प्रत्याशी को 87,272 वोट और बीजेपी प्रत्याशी को 77,348 वोट मिले थे। एसपी प्रत्याशी नागेंद्र पटेल शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।

फूलपुर में तीसरे चक्र की गणना के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल को 33,227, BJP के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 30786 और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बाहुबली अतीक अहमद को 7550 मत मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा को सिर्फ 1398 मत मिले। वहीं पहले राउंड में सभी विधानसभाओं के मतों के पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को 9906, एसपी को 12383 वोट मिले थे।

13वें राउंड में विधानसभा वार हाल
प्रत्याशी—फफामऊ—सोरांव—फूलपुर—इलाहाबाद पश्चिम—इलाहाबाद उत्तर
कौशलेंद्र सिंह पटेल (बीजेपी)—1940—2145—2092—2196—936
नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल (एसपी)—2170—-3214—3612—1101—1536
मनीष मिश्र (कांग्रेस)—91—-73—-235—-90—-146

गोरखपुर
गोरखपुर में बीजेपी जीत से दूर जाती दिख रही है। आठवें राउंड में समाजवादी पार्टी 14600 वोटों से आगे चल रही है। छठें दौर में भारतीय जनता पार्टी को 82811 वोट जबकि समाजवादी पार्टी 89950 वोट मिले थे। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद को पांचवें दौर में 74,077 और बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला को 70,317 वोट मिले थे। निषाद को चौथे चरण में 59907 और शुक्ला को 56,945 वोट मिले थे।

बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर में 47.45 फीसदी वोटिंग हुई, वहीं फूलपुर में 37.39 फीसदी मतदान हुआ है। इसलिए जीत किसे मिलेगी इसे लेकर अभी भी स्थिति कुछ भी स्पष्ट नहीं है। 2014 में इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

यहां तक कि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को मिले सम्मिलित वोट भी बीजेपी के विजयी उम्मीदवार से कम थे। 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान फूलपुर में 50.20 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि गोरखपुर में 54.64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। यानी मतदान में पिछले चुनाव के मुकाबले 12 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई है।