देश

देखो भाई मैं रोज़ दो-ढाई किलो, तीन किलो गाली खाता हूं : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में भाषण देते हुए तेलंगाना सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ये भी कहा कि वो रोजाना दो-तीन किलो गाली खाते हैं जो पोषक तत्वों में बदल जाती है.

शनिवार को पीएम मोदी ने हैदराबाद में बेगमपेट हवाईअड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “लोग मुझसे पूछते हैं कि थकते नहीं हो? अब कल मैं सुबह दिल्ली में था, फिर कर्नाटक, फिर तमिलनाडु, फिर रात को आंध्र में, अभी तेलंगाना में.”

उन्होंने कहा, “मैंने उनको समझाया देखो भाई मैं रोज दो-ढाई किलो, तीन किलो गाली खाता हूं और परमात्मा ने मेरे भीतर ऐसी रचना कर दी है, ईश्वर ने ऐसे आशीर्वाद दिए हैं कि ये सारी गालियां मेरे अंदर प्रोसेस होकर न्यूट्रिशन में कनवर्ट हो जाती हैं.”

अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स लिखता है कि तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) के नेताओं और मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि वो हर दिन डर और निराशा के कारण मुझे पर ज़ुबानी हमले करते हैं.

पीएम ने कहा, “वो लोग मेरे ख़िलाफ़ बोलने के लिए गालियों की डिक्शनरी प्रकाशित करते हैं. मैं बीजेपी कार्यकताओं से अनुरोध करता हूं कि ऐसे बयानों से दुखी या नाराज़ ना हों. बस उनका मज़ा उठाएं, अच्छी चाय पीएं और इस उम्मीद के साथ सोएं कि अगले दिन अंधेरा छंट जाएगा और कमल खिल जाएगा.”

उन्होंने सीएम केसीआर को निशाने पर लेते हुए कहा कि “भाजपा को गाली दीजिए, हमें कोई समस्या नहीं है, हम तो ऐसे ही बढ़े हुए हैं. लेकिन, अगर तेलंगाना के लोगों को गाली दी तो लेने के देने पड़ जाएंगे.

पीएम ने अपने भाषण में परिवारवाद का मुद्दा भी उठाया. बीजेपी टीआरएस पर अक्सर परिवारवाद का आरोप लगाती है.

उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार और परिवारवाद ग़रीब का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. ये विकास का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. इसलिए भाजपा भ्रष्टाचार और परिवारवाद दोनों से लगातार मोर्चा ले रही है. भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

“तेलंगाना विकास की राजनीति चाहता है. तेलंगाना परिवार प्रथम की बजाए जनता प्रथम की राजनीति चाहता है. इसलिए राज्य के लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं.”

इस बीच टीआरएस विधायक और केसीआर की बेटी कलवाकुंतला कविता ने शनिवार को पीएम मोदी पर प्रदेश के लिए ठोस घोषणाएं ना करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तेलंगाना के लिए कोई ठोस घोषणाएं नहीं करते. वो खोखली बातों से लोगों को बस बेवकूफ़ बना रहे हैं.

कविता ने कहा, “आज तेलंगाना आए पीएम एक और बार ये बताने में असफल हुए कि राज्य के विकास के लिए केंद्र का योगदान क्या है. उन्होंने इन सवालों का जवाब नहीं दिया जो सीएम पूछ रहे हैं कि पिछले आठ सालों में केंद्र ने राज्य के लिए क्या किया. वो वही पुरानी बातें दोहराते हैं.”