प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में भाषण देते हुए तेलंगाना सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ये भी कहा कि वो रोजाना दो-तीन किलो गाली खाते हैं जो पोषक तत्वों में बदल जाती है.
शनिवार को पीएम मोदी ने हैदराबाद में बेगमपेट हवाईअड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “लोग मुझसे पूछते हैं कि थकते नहीं हो? अब कल मैं सुबह दिल्ली में था, फिर कर्नाटक, फिर तमिलनाडु, फिर रात को आंध्र में, अभी तेलंगाना में.”
उन्होंने कहा, “मैंने उनको समझाया देखो भाई मैं रोज दो-ढाई किलो, तीन किलो गाली खाता हूं और परमात्मा ने मेरे भीतर ऐसी रचना कर दी है, ईश्वर ने ऐसे आशीर्वाद दिए हैं कि ये सारी गालियां मेरे अंदर प्रोसेस होकर न्यूट्रिशन में कनवर्ट हो जाती हैं.”
अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स लिखता है कि तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) के नेताओं और मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि वो हर दिन डर और निराशा के कारण मुझे पर ज़ुबानी हमले करते हैं.
पीएम ने कहा, “वो लोग मेरे ख़िलाफ़ बोलने के लिए गालियों की डिक्शनरी प्रकाशित करते हैं. मैं बीजेपी कार्यकताओं से अनुरोध करता हूं कि ऐसे बयानों से दुखी या नाराज़ ना हों. बस उनका मज़ा उठाएं, अच्छी चाय पीएं और इस उम्मीद के साथ सोएं कि अगले दिन अंधेरा छंट जाएगा और कमल खिल जाएगा.”
उन्होंने सीएम केसीआर को निशाने पर लेते हुए कहा कि “भाजपा को गाली दीजिए, हमें कोई समस्या नहीं है, हम तो ऐसे ही बढ़े हुए हैं. लेकिन, अगर तेलंगाना के लोगों को गाली दी तो लेने के देने पड़ जाएंगे.
My appeal to BJP Karyakartas… pic.twitter.com/tCgARkNxMY
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2022