पिछले आठ सालों से भारत में अजीब सा माहौल है, इस दौरान एक समुदाय विशेष को तरह-तरह से निशाना बनाया जाता रहा है, सैंकड़ों लोगों को लिंच कर मार दिया गया, देशभर की तमाम संस्थाओं को निष्क्रिय कर दिया गया है, मानव अधिकार आयोग, महिला आयोग, पिछड़ा आयोग, अलप सांखिक आयोग, न्यायालय समेत सभी पर सवाल उठने लगे हैं, आम आदमी डरा सहमा हुआ है, किसी को भी पहले सोचना पड़ता है, वहीँ एक वर्ग को खुली छूट, आज़ादी मिली हुई है वो हाथों में तलवारें लेकर बवाल मचाते हैं, सड़कों पर बंदूकें, राइफलें, कट्टे, फरसे, लाठी, डंडे, कुल्हाड़ियाँ लेकर नंगा नाच करते हैं, आगज़नी करते हैं मगर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की किसी की हिम्मत नहीं होती, ये लोग मुसलमानों के मुहल्लों आबादियों में बवाल करते हैं और जब मुस्लमान अपना बचाव करते हैं तो उन्हीं को मुजरिम करार देकर उनके मकानों को बुलडोज़र चला कर ढा दिया जाता है
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बीजेपी की प्रवक्ता के पैग़म्बर साहब के ऊपर दिए गए बेहूदा बयान के बाद प्रदर्शन हुए, प्रदर्शनकरने वालों को पुलिस ने थानों में बंद कर लाठियों से पीटा, सैंकड़ों लोगों को जेलों में भर दिया गया है, बुलडोज़र से घरों को गिराया जा रहा है लेकिन बवाल की जड़ नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गयी है, दिखावे के तौर पर FIR दर्ज की गयी है मगर वो अभी भी आज़ाद है, अब खबर ये है कि नूपुर शर्मा देश छोड़ कर विदेशों में मज़े कर रही है, सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा लंदन में मुकेश अम्बानी के आलीशान महल में छूटी मना रही हैं, देशभर में आगे लगाने के बाद वो लंदन में ऐश कर रही है
NDTV India
=====
Prime Time With Ravish Kumar
June 14, 2022:
वातावरण में तनाव बढ़ गया है, तापमान तो बढ़ ही गया है, कब किसके घर के सामने बुलडोज़र (Bulldozer) आ जाए, इसका चांस भी बढ़ गया है. क्रूरता के इस दौर में हास्य भी क्रूर हो गया है. पुलिस से मार खाने वाले लोग उसी ज़िले में मिल जाते हैं, जिनके बारे में पुलिस कहती है कि यह वीडियो उनकी जानकारी में नहीं है जिसमें कुछ नौजवान लाठियों से मार खा रहे हैं.
Puneet Kumar Singh
@puneetsinghlive
3 पूर्व SC जजों ने चीफ जस्टिस को लिखा- “मुस्लिम समुदाय के लोगों को गैरकानूनी तरीके से निशाना बनाया जा रहा है”
Ashok Swain
@ashoswai
The portrait of the suicide bomber who killed the Punjab Chief Minister and 17 others has been unveiled inside the Golden Temple, Amritsar. It is anyone’s guess where is India’s Punjab heading to!
Ranvijay Singh
@ranvijaylive
मुबारक हो! थोक महंगाई दर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
मई में 15.88% के रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंची.
एक साल मे 2 करोड़ से डेढ़ साल मे 10 लाख पर आ गया इसको कहते है मास्टरस्ट्रोक ….?😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/GdEKiLU2Mi
— Archana Singh (@BPPDELNP) June 14, 2022