देश

देश की साख दांव पर है, अदानी के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जांच नहीं हो रही क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जांच रुकवा देते हैं : राहुल गांधी

भारत के मुंबई नगर में जहां विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की अहम मीटिंग शुरू हो रही है कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने महत्वपूर्ण प्रेस कान्फ़्रेंस करके मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा दिया।

राहुल गांधी ने फ़ायनैन्शियल टाइम्ज़ और गार्डियन की अदानी समूह से जुड़ी दो रिपोर्टों का हवाला देते हुए उनमें अदानी ग्रुप के अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का मुद्ददा उठाया। उन्होंने कहा कि अदानी समूह आज देश में जो चाहता है ख़रीद लेता है और उनके ख़िलाफ़ जांच करने वाले अधिकारी को बाद में इसी समूह में नौकरी मिल जाती है।

राहुल गांधी का कहना था कि अदानी के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जांच नहीं हो रही क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह जांच रुकवा देते हैं।

राहुल गांधी ने आरोप लगा कि केन्द्र सरकार अदानी ग्रुप के भ्रष्टाचार पर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है और इस विषय पर बोलने वाले के ख़िलाफ़ कार्यवाही करती है, इसी क्रम में उनकी संसद की सदस्यता भी ख़त्म की गई थी जो बाद में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से बहाल हुई।

राहुल गांधी ने जी-20 की बैठक का हवाला देते हुए कहा कि हमारे देश में यह महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, इस मौक़े पर देश के फ़ाइनैन्शियल सेक्टर में अगर अनियमितताओं की बात सामने आती है तो इससे देश की साख ख़तरे में पड़ जाएगी।

राहुल गांधी ने दो विदेशियों के नाम लेते हुए अदानी ग्रुप से उनके संबंध का हवाला दिया और कहा कि अदानी देश में रक्षा क्षेत्र में भी काम करते हैं इसलिए यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला भी है।