दो देशों की यात्रा के बाद भारत पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे पर अपनी पार्टी के अध्यक्ष व् अन्य नेताओं से पूंछा था,,,देश में क्या चल रहा है,,, बीजेपी नेताओं ने उन्हें बताया कि यहाँ सब चंगा है, देश में सब मज़े में हैं,,,,ऐसी ही कुछ जानकारियां मीडिया से मिल रही हैं, प्रधनमंत्री के पास पूरा तंत्र होता है वो देश में रहे या प्रदेश में पलपल की खबर उन्हें दी जाती है,,,,पुलवामा की जानकारी पता नहीं उन्हें समय पर मिली थी या नहीं, मणिपुर में तक़रीबन दो महीने से हिंसा हो रही है,,,प्रधानमंत्री जी आप को तो पता ही होगा मणिपुर भारत का ही एक राजय है,,,वैसे यहाँ मतलब कि भारत में आप की ही पार्टी और संगठन के लोग मुसलमानों को बातबात पर निशाना बनाते हैं,,,आप कभी बोलते क्यों नहीं?????