देश

देश में ‘बीजेपी विरोधी लहर’ चल रही है : शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने दावा किया है कि देश में ‘बीजेपी विरोधी लहर’ चल रही है.

पवार के मुताबिक देश के लोग बदलाव चाहते हैं. कर्नाटक के चुनाव नतीजे से ये ज़ाहिर हो चुका है.

उन्होंने कहा, “अगर लोगों की ऐसी ही मानसिकता बनी रही तो देश आने वाले चुनाव में बदलाव देखेगा.”

उन्होंने ये भी दावा किया कि महाराष्ट्र में छोटी घटनाओं को ‘धार्मिक रंग’ दिया जा रहा है. ये एक अच्छा संकेत नहीं है.उन्होंने दावा किया कि सत्ताधारी दल ऐसी चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं.

शरद पवार ने कहा,”हालात को देखते हुए, मुझे लगता है कि बीजेपी विरोधी लहर चल रही है. कर्नाटक चुनाव के नतीजों को देखते हुए लोग बदलाव के मूड में हैं. अगर लोगों की यही मानसिकता बनी रही तो आने वाले चुनाव में देश में बदलाव आएगा और यह बताने के लिए किसी ज्योतिषी की ज़रूरत नहीं है.”