देश

देसी घी का एक क्विंटल हलवा एवं 41 किलो की पकौड़ी का प्रसाद भगवान सांवरिया सेठ का भक्त लोगों में वितरण करता है !वीडियो! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

ख़बर राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर,

2 साल से सांवलिया का भक्त बंटवारा हे भगवान को चढ़ाएं प्रसादी का कर रहा है वितरण ,, राजस्थान के खबर चित्तौड़गढ जिले के भादसोड़ा कस्बे में जोधपुर निवासी सुरेंद्र सिंह जोकि अपना खुद का पैसा है हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस करने वाला व्यक्ति सांवरिया सेठ से उसकी आस्था जुड़ी हुई यह जानकारी मंदिर के पुजारी शंभू दास वैष्णव ने बताया कि मलमास से पहले विगत 2 वर्षों से देसी घी का एक क्विंटल हलवा एवं 41 किलो की पकौड़ी का प्रसाद भगवान सांवरिया सेठ के भोग लगाने के बाद भक्तों में करवाता है सांवरिया सेठ का प्रसाद वितरण साथ ही भगवान सांवरिया सेठ के सिंगार एवं वागा भी अपनी तरफ से भगवान सांवरिया सेठ के यहां समर्पित करता है यह व्यक्ति मूल रूप से जोधपुर निवासी सुरेंद्र सिंह हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस करता है जब से कस्बे में सांवरिया सेठ की बड़ी मूर्ति के दर्शन करने के पश्चात उसकी आस्था बड़ी मूर्ति की से जुड़ी हुई है जबकि यह व्यक्ति विगत 2 सालों से के बीच में कभी भी आकर सांवरिया सेठ के दर्शन करके चला जाता है परंतु यह जोधपुर से ही यहां के भक्त के खाते में पैसा डाल देता है और अपनी आस्था के साथ भक्तों को बोल देता है मेरी तरफ से भगवान सांवरिया सेठ के पोशाक एवं सिंगार एवं देसी घी का एक क्विंटल हलवा एवं 41 किलो की पकौड़ी का प्रसाद भगवान सांवरिया सेठ के Help लगाने के पश्चात भक्तों में वितरण करवाता है साथ ही प्रभु भगवान सांवरिया सेठ के लाइव दर्शन करने के दर्शन करता है