सेहत

नपुंसकता के कारण और इलाज का तरीक़ा जानें : फ़ॉर एडल्ट्स ओनली

Nitin Parmar
==============
·
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (Erectile Dysfunction) से परेशान पुरुषों को डॉक्टर वियाग्रा (निरोगीबाबा तूफानी कैपसूल और जोश वर्धक तीला) लेने की सलाह देते हैं। मगर कुछ युवा मर्दाना शक्ति बढ़ाने, सेक्स टाइमिंग बढ़ाने, सेक्स का डबल मजा पाने आदि के लिए बिना डॉक्टरी सलाह के वियाग्रा खाने लगते हैं। जिसके कारण वायग्रा का इस्तेमाल समाप्त करते ही सेक्स टाइमिंग बिल्कुल समाप्त हो जाती है।

आज हम आपको आयुर्वेदिक वियाग्रा (Ayurvedic Viagra) के बारे में बताने जा रहे है। जिसका कोई साइड इफेक्ट् नही है।

ये आयुर्वेदिक वियाग्रा आपकी सेक्स टाइमिंग घंटो तक करने के सक्षम हैं। भरपुर अंदरूनी ताकत और उत्तेजना के लिए इस आयुर्वेदिक वायग्रा का इस्तेमाल किया जाता है। जिसका नाम X-Men kit है। अगर आप लिंग के ढीलेपन से भी परेशान है। तो X-Men kit में मौजूद जोश वर्धक तीला काम करेगा।

Sakha
===============
·
आखिर क्यों होती है नपुंसकता, जानें कारण और इलाज का तरीका

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जिसे आम बोलचाल की भाषा में नपुंसकता भी कहते हैं उन पुरुषों के लिए इस्तेमाल होने वाला टर्म है जिन्हें सेक्स के दौरान या तो इरेक्शन बिलकुल नहीं होता या फिर अगर होता भी है तो वे इरेक्शन को बरकरार नहीं रख पाते और वह कुछ सेकंड में ही खत्म हो जाता है। वैसे तो इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या किसी भी उम्र के पुरुष को हो सकती है लेकिन आमतौर पर यह समस्या 40 साल से अधिक उम्र के पुरुषों में ज्यादा देखी जाती है।

नपुंसकता का इलाज
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या का इलाज कैसे होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिर इसके होने की वजह क्या है। अगर आपकी समस्या स्ट्रेस, लाइफस्टाइल या इमोशन से जुड़ी है तो इसके इलाका के लिए आपको सेक्स एक्सपर्ट से मिलकर सेक्स थेरपी या बिहेवियरल थेरपी लेने की जरूरत पड़ सकती है। बहुत से डॉक्टर इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के इलाज के लिए वायग्रा जैसी दवाइयों का सेवन करने की सलाह भी देते हैं। इन दवाओं के सेवन से प्राइवेट पार्ट में ब्लड का फ्लो बढ़ जाता है और इरेक्शन की समस्या खत्म हो जाती है।

अगर आप ऐसी समसिया से गुज़र रहे है तो मिलकर इसका समाधान निकलते है

मेरे कुछ दोस्त ऐसे समसिया से गुज़र चुक्के है और सही मार्गदर्शन बहुत मुश्किल से मिला है.

क्या आप ऐसी समस्यास से पीड़ित है
क्या आप भी समाधान का निवारण चाहते है तो प्ल्ज़ अपना एक्सपीरियंस शेयर करें

ताकि सभी लोगो को सही इलाज और सही तरीका पता चले और सही मार्गदर्शन सभी को मिले

‘शॉवर सेक्स’ को यूं करें एंज्वॉय

शॉवर सेक्स काफी एक्साइटमेंट देने वाला और सेक्सी होता है लेकिन ये उस वक्त असहज हो जाता है जब आप सही तरह से शॉवर सेक्स ना करें।

लेकिन आप कुछ आसान टिप्स अपनाकर और कुछ बातों को नजरअंदाज कर शॉवर सेक्स एंज्वॉय कर सकते हैं।

यूं तो शॉवर (नहाने) लेने के साथ-साथ सेक्स करना अपने आप में नया तरीका है लेकिन इससे आप अपने पार्टनर के अधिक करीब जाते हैं। आपके रिलेशन में क्लोजनेस आती है।

सेक्स के बारे में ना सोचे

जब आप अपने पार्टनर के साथ शॉवर ले रहे हो तो एक बात का खासतौर पर ध्यान रखें आप हर वक्त सेक्स के बारे में ही ना सोचें।

बुलबुलों को करें एंज्वॉय
हॉट वॉटर में हॉट सेक्स को बस एंज्वॉय करें। अपने पार्टनर के साथ पानी और साबुन के बुलबुलों के बीच खेलें। एक-दूसरे को गले लगाएं और गले लगे। दोनों एक-दूसरे की बॉडी को हल्के से सहलाएं।

फीमेल पार्टनर चाहे तो मेल पार्टनर की गोद में बैठकर भी ऐसा कर सकती है। पानी और बुलबुलों के साथ आपकी चिकनी बॉडी अपने आप सेक्स की ओर आकर्षित करेगी।

ओरल सेक्स भी है अच्छा

आप अपने पार्टनर के साथ पानी में खेल करते हुए ओरल सेक्स से शुरूआत करें। पार्टनर की बॉडी को पानी के अंदर ही सहलाएं। पार्टनर को उत्तेजित करें। आपका पार्टनर खुद-ब-खुद आपके पास आएगा।

स्क्रब के दौरान करें शरारत

ओरल सेक्स के साथ ही दोनों एक-दूसरे की बॉडी को स्क्रब करें और क्लीन करें। लेकिन साथ-साथ शरारत भी है जरूरी। इससे दोनों एक-दूसरे के ऊपर अच्छे से फोकस कर पाएंगे। ऐसा करने से आप दोनों एक-दूसरे को उत्तेजित भी कर पाएंगे।

शॉवर को साथ में करें शेयर

ऐसा ना करें कि आप शॉवर ले रहे हैं और आपका पार्टनर नहीं। आप दोनों को साथ में एक ही समय पर शॉवर लेना है। अगर ऐसा संभव नहीं है तो बारी-बारी से एक-दूसरे को शॉवर लेने का टाइम दें। ये भी ध्यान रखें कि अगर एक पार्टनर ज्यादा कोल्ड या असहज महसूस कर रहा है तो उसे पानी से बाहर आने दें।

फॉरप्ले भी है जरूरी

शॉवर में आप दोनों मिरर के आगे एक-दूसरे को गले लगाएं और एक-दूसरे की नेकेड बॉडी को महसूस करें। दोनों एक-दूसरे को शॉवर में ही किस और स्मूच करें और एक-दूसरे के ऊपर पानी फेंकते हुए खेल खेलें। इससे आप दोनों का मूड सेक्सी बनेगा।


शॉवर में ये पोजीशन है बेहतर

यूं तो शॉवर सेक्स में कोई बेस्ट पोजीशन नहीं होती। दरअसल, आपके बाथरूम में कितना स्पेस है, इस बात पर बहुत कुछ निर्भर करता है। हालांकि डोगी स्टइल पोजीशन शॉवर बाथ में बेस्ट रहती है।

शॉवर सेक्स में मिशनरी पोजीशन भी की जा सकती है। वैसे आप जिस पोजीशन में सहज हैं शॉवर बाथ में आप उसी पोजीशन को ट्राई कर सकते हैं।

जल्दी-जल्दी पोजीशन ना बदलें

शॉवर सेक्स के दौरान ध्यान रखें कि जल्दी-जल्‍दी पोजीशन ना बदलें। इससे आपका एक्साइटमेंट खत्म हो जाएगा। आप जिस पोजीशन में हैं पहले पूरी तरह से उसे एन्जॉय करें। कोई भी पोजीशन जल्दबाजी में ना बनाएं बल्कि पूरा समय लें।\

मूड का रखें पूरा ध्यान

जरूरी नहीं कि आप जो सोचें शॉवर सेक्स के दौरान वही हो। बिना सोचे-समझें आपका जो मूड करें आप वहीं करें। आप अपने मूड के हिसाब से अलग-अलग चीजों को ट्राई करते रहें।