
वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह को रविवार (23 अप्रैल) को पंजाब के मोगा (Moga) जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया. खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अमृतपाल करीब 35 दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि 30 वर्षीय अमृतपाल को सुबह 6:45 बजे गिरफ्तार किया गया. पुलिस कर्मियों ने उसे रोडे गांव में घेर लिया था जिसके बाद उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचा.
गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने कहा कि हमने खबर देखी और पता चला कि उसने सरेंडर कर दिया है. उन्हें अपने बेटे पर गर्व है क्योंकि वह एक शेर है, और उसने योद्धा की तरह सरेंडर किया. हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और हम जल्द से जल्द उससे मिलेंगे भी. वहीं अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने दावा किया कि उनका बेटा नशे के खिलाफ लड़ रहा है.
#WATCH | Waris Punjab De's #AmritpalSingh's mother Balwinder Kaur says, "We saw the news and came to know that he has surrendered. I felt proud that he surrendered like a warrior…We will fight a legal battle and we will also go & meet him at the earliest…. pic.twitter.com/vit1mo8pqW
— ANI (@ANI) April 23, 2023