दुनिया

नार्वे में एक मुसलमान महिला ने पवित्र कुरआन का अपमान करने वाले की उलट दी गाड़ी, वीडियो ज़रूर देखिये

नार्वे में एक मुसलमान महिला ने उस व्यक्ति का अपनी गाड़ी से पीछा जिसने पवित्र की एक प्रति जलाई थी और कुछ देर तक पीछा करने के बाद उसकी गाड़ी को उलट दिया।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार “नार्वे को इस्लामी करने से रोको” गुट के नेता लार्स थोर्सन ने कई दिन पहले नार्वे की राजधानी ओस्लो में मुसलमानों की आवासीय वाले एक क्षेत्र में पवित्र कुरआन को जलाया था जिससे मुसलमान बहुत क्रोधित हुए थे और उनमें से कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और कुछ ने इस पर आपत्ति जताई।

लार्स थोर्सन पवित्र कुरआन में आग लगाने के बाद अपनी गाड़ी से घटना स्थल से भाग गया पर एक मुसलमान महिला ने अपनी गाड़ी से उसका पीछा किया और कुछ देर के बाद पवित्र कुरआन का अपमान करने वाले की गाड़ी उसने उलट दी। नार्वे की पुलिस ने लार्स थोर्सन की अपमान जनक कार्यवाही पर ध्यान दिये बिना मुसलमान महिला को गिरफ्तार कर लिया।

ज्ञात रहे कि हालिया महीनों में पश्चिमी व यूरोपीय देशों में पवित्र कुरआन के अपमान और मुसलमानों को प्रताड़ित किये जाने की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है और रोचक बात यह है कि इन देशों की पुलिस और सुरक्षा बल पवित्र कुरआन के अपमान और मुसलमानों को प्रताड़ित किये जाने वाली कार्यवाहियों पर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभी कुछ समय पहले डेनमार्क में एक राजनेता ने स्वीडन की एक मस्जिद में पवित्र कुरआन की एक प्रति में आग लगा दी थी।