बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पटना में 23 जून को देश के प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है.
इसमें कांग्रेस के राहुल गांधी, एनसीपी के शरद पवार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई दलों के अहम नेता हिस्सा लेंगे.
इस बैठक के पहले विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर सवाल उठने लगा है. केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ये सवाल ज़ोर शोर से उठा रही है.
विपक्षी दलों की ओर से भी इसे लेकर बयान आ रहे हैं.
इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं.
ललन सिंह ने कहा, ” नीतीश कुमार जी भाजपा मुक्त देश के निर्माण के लिए आगे बढ़े हैं और विपक्षी एकता को एक करने में लगे हैं. चुनाव के बाद सभी पार्टी बैठकर तय करेंगे कि इस देश का मुखिया कौन होगा. और जो भी होगा वह इस देश में लोकतंत्र को पुन: स्थापित करेगा.”
VIDEO | "Nitish Kumar is not the contender for the position of Prime Minster. Nitish Kumar is trying to build a BJP-free nation and is busy in uniting opposition. After elections, all (opposition) parties together will decide who the PM will be," said JD(U) national president… pic.twitter.com/1HEcLrwZZ5
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2023