देश

नीतीश कुमार जी भाजपा मुक्त देश के निर्माण के लिए आगे बढ़े हैं और विपक्षी एकता को एक करने में लगे हैं : ललन सिंह

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पटना में 23 जून को देश के प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है.

इसमें कांग्रेस के राहुल गांधी, एनसीपी के शरद पवार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई दलों के अहम नेता हिस्सा लेंगे.

इस बैठक के पहले विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर सवाल उठने लगा है. केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ये सवाल ज़ोर शोर से उठा रही है.

विपक्षी दलों की ओर से भी इसे लेकर बयान आ रहे हैं.

इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं.

ललन सिंह ने कहा, ” नीतीश कुमार जी भाजपा मुक्त देश के निर्माण के लिए आगे बढ़े हैं और विपक्षी एकता को एक करने में लगे हैं. चुनाव के बाद सभी पार्टी बैठकर तय करेंगे कि इस देश का मुखिया कौन होगा. और जो भी होगा वह इस देश में लोकतंत्र को पुन: स्थापित करेगा.”

यह बैठक 2024 में विपक्षी पार्टियों के भाजपा के ख़िलाफ़ एक साथ मोर्चा खोलने के लिहाज से अहम है.

नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों को 2024 के चुनाव से पहले एक करने के लिए कई नेताओं से मिल चुके हैं. वो ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मिल चुके हैं.

एनसीपी नेता शरद पवार कह चुके हैं कि पीएम पद को लेकर चुनाव के बाद फ़ैसला किया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी भी इसे लेकर रुख लचीला रखने का संकेत देती रही है