खेल

नीतीश राणा और रिंकू सिंह की हाफ़ सेंचुरी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया!

कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह की हाफ सेंचुरी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया.

चेन्नई ने कोलकाता की टीम के सामने जीत के लिए 145 रन की चुनौती रखी थी. कोलकाता ने ये लक्ष्य चार विकेट गंवाकर नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. नीतीश राणा ने नाबाद 57 रन बनाए.

कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चेन्नई के गेंदबाज़ दीपक चाहर ने कोलकाता के पहले तीन बल्लेबाज़ों के विकेट सस्ते में ले लिए.

ओपनर रहमुल्लाह गुरबाज़ एक रन, वेंकटेश अय्यर नौ रन और जैसन रॉय 12 रन ही बना सके. पांचवें ओवर में तीसरा विकेट गिरा तो कोलकाता के खाते में 33 रन ही जुड़े थे.

 


KKR Bhakt 🇮🇳 ™
@KKRSince2011
Middle Order player with 400+ run in IPL2023 with 50+ average.

1. Rinku Singh(KKR)

Rinku Singh’s rescue innings:

3/16 & he scored 35(28)
3/92 & he scored 42*(23)
5/142 & he scored 40(15)
3/47 & he scored 46(33)
3/128 & he scored 48*(21)
5/96 & he scored 58*(31)
4/70 & he scored 53*(33)
3/35 & he scored 46(35)
4/124 & he scored 21*(10)
3/33 & he scored 54(43)

Mithali Raj
@M_Raj03
Incredible from #KKR. Defeating #CSK in Chennai is a difficult task but they achieved it. Varun Chakaravarthy and Sunil Narine showed their class with the ball while Nitish Rana and Rinku Singh were so composed in the chase. Impressive win.

 

मैच जिताने वाली साझेदारी

कप्तान नीतीश राणा ने रिंकू सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 76 गेंद में 99 रन जोड़े.

नीतीश राणा के साथ किस्मत भी थी. 11वें ओवर में मोइन अली की गेंद पर पथिराना ने नीतीश राणा का कैच टपका दिया. तब राणा 18 रन पर थे और केकेआर का स्कोर था तीन विकेट पर 71 रन.

रिंकू सिंह अच्छे रंग में थे. उन्होंने 43 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए.

रिंकू 18वें ओवर में रन आउट हो गए. तब तक कोलकाता टीम मजबूत स्थिति में आ चुकी थी. जीत के लिए सिर्फ़ 13 रन बनाने थे.

राणा आखिर तक नाबाद रहे. 19वें ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर चौका जमाकर उन्होंने टीम को जीत दिला दी.

चेन्नई की पारी

इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाए.

चेन्नई के टॉप स्कोरर शिवम दुबे रहे. उन्होंने नाबाद 48 रन बनाए. 34 गेंदों की पारी में उन्होंने तीन छक्के और एक चौका लगाया.

चेन्नई के बल्लेबाज़ों ने शुरुआत अच्छी की. ऋतुराज गायकवाड (17 रन) और डेवोन कॉनवे (30 रन) ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में 31 रन जोड़े. गायकवाड़ को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया.

11 गेंद में 16 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे ने कॉनवे के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की.

चेन्नई को दूसरा झटका आठवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने ही दिया. चेन्नई ने आठवें से 11वें ओवर के बीच सिर्फ़ 11 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिए.

इससे बल्लेबाज़ों पर दवाब बना और रन की रफ़्तार घट गई.

शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 53 गेंद पर 68 रन बनाए. जडेजा 24 गेंद में 20 रन बनाकर 20वें ओवर में आउट हुए.

शिवम दुबे ने 34 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए. उन्होंने तीन छक्के और एक चौका जमाया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद दो रन बनाए.

केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए.