दुनिया

नीदरलैंड समेत अन्य पश्चिमी देशों ने सीरिया में आतंकवादियों का समर्थन किया था : दमिश्क़

सीरिया के विदेश मंत्रालय का कहना है कि स्वतंत्र तथ्य-खोज समिति की रिपोर्ट से पता चला है कि नीदरलैंड और अन्य पश्चिमी देशों ने सीरिया में आतंकवादियों का समर्थन किया है।

बुधवार को सीरिया की सरकारी न्यूज़ एजेंसी साना की रिपोर्ट के मुताबिक़, सीरियाई विदेश मंत्रालय ने तथ्य-खोज समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए विश्व समुदाय से मांग की है कि वह आतंकवाद का समर्थन करने और मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाले सभी देशों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करे।

दमिश्क़ का कहना है कि पश्चिम ने दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए आतंकवाद को हथकंडे के रूप में इस्तेमाल किया है।

सीरियाई विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक़, नीदरलैंड के अधिकारियों ने अपने देश की जनता को धोखे में रखकर सीरिया में आतंकवादी गुटों के लिए हथियारों की आपूर्ति की थी।

ग़ौरतलब है कि 2011 से 2017 तक अमरीका और यूरोपीय देशों ने दाइश जैसे ख़ूंख़ार आतंकवादी गुटों की मदद से दमिश्क़ सरकार को गिराने का प्रयास किया था, लेकिन सीरियाई सेना और उसके सहयोगियों ने आतंकवादी गुटों को हराने में सफलता प्राप्त की