देश

नील कुसुम की हत्या सीने में धारदार हथियार से वार कर की गई थी, हत्या का आरोपी जहाज़ से हत्या करने पहुंचा था!

कोरबा।छत्तीसगढ़ के कोरबा में क्रिसमस से एक दिन पहले नील कुसुम पन्ना (20) की हत्या में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। इससे पता चला है कि आरोपी शाहबाज फ्लाइट से हत्या करने के लिए पहुंचा था। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि नील कुसुम की हत्या लव ट्राइंगल के चलते की गई है। फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं। जो छत्तीसगढ़ से लेकर गुजरात तक में छापामारी की कार्रवाई कर रही हैं।

दरअसल, सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र की पंप कॉलोनी निवासी नील कुसुम पन्ना का शव उसके ही घर में 24 दिसंबर को खून से लथपथ मिला था। नील कुसुम की हत्या सीने में धारदार हथियार से वार कर की गई थी। वारदात के दौरान घर में कोई नहीं था। तलाशी के दौरान पुलिस को वहां से आपत्तिजनक चीजें, फ्लाइट का टिकट, कपड़े सहित अन्य सामान बरामद हुआ था। जांच के दौरान पता चला कि यह सब सामान घर के लोगों का नहीं है।

बस में कंडक्टरी के दौरान हुआ था लड़की से परिचय
यह भी सामने आया कि टिकट शाहबाज के नाम पर था और वह गुजरात से रायपुर होते हुए कोरबा पहुंचा था। शाहबाज से जुड़े अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। ऐसे में पुलिस अभी उसे ही मुख्य आरोपी मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि शाहबाज पत्थलगांव का रहने वाला है और बस में कंडक्टर था। कुछ साल पहले नील कुसुम एक स्कूल में पढ़ाती थी। बस से आने-जाने के दौरान ही दोनों का परिचय हुआ। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थे।

वारदात के दौरान कोरबा आकर रुका था लॉज में
एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि अभी तक कि जांच में पता चला है कि शाहबाज कंडक्टरी छोड़कर गुजरात की एक कंपनी में काम करने लगा था। हालांकि उसकी एक बार फिर से नील कुसुम से बातचीत होने लगी थी। वारदात के दौरान वह कोरबा आने के बाद एक लॉज में रुक था। वह पहले भी परिजनों को धमकी दे चुका था कि युवती के किसी अन्य से संबंध हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगी हैं।

खून से लथपथ शव मिला था युवती का
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में जैमको कंपनी में काम करने वाले बुधराम पन्ना वारदात के दिन सुबह काम पर चला गया था, जबकि उसका बेटा नितेश अपनी मां को स्कूल छोड़ने चला गया। उसकी मां स्कूल में आया का काम करती है। घर में अकेली नील कुसुम ही थी। जब नितेश करीब 11 बजे घर लौटा तो सामने का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने पर भी जवाब नहीं मिलने पर वह पीछे की ओर गया। वहां दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बिस्तर पर उसकी बहन खून से लथपथ पड़ी थी।