देश

नूंह में कर्फ्यू जारी, राहुल गांधी ने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की : पलवल, सोहाना, मानेसर और पटौदी में इंटरनेट बंद : रिपोर्ट

नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा की आग हरियाणा के कई शहरों में पहुंच गई है। हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई है। नूंह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आरोपियों की धरपकड़ व शांति के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 व पुलिस बल की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। नूंह में कर्फ्यू जारी है। आसपास के शहरों में धारा 144 लगाई गई है। हरियाणा के पलवल, सोहाना, मानेसर और पटौदी में इंटरनेट बंद है। विश्व हिंदू परिषद ने हिंसा के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन भी बुलाया है। हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों में अलर्ट किया गया है। मामले में डेढ़ हजार से अधिक लोगों के खिलाफ तीस एफआईआर दर्ज की हैं।

राहुल गांधी ने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को देश के लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा और इससे देश को नुकसान ही होगा। देश में नफरत और हिंसा फैलाना, भाई को भाई से लड़ाना, कैसी देशभक्ति है? शुरुआत से कहता आ रहा हूं, देश क्रोध और नफरत से आगे नहीं बढ़ सकता। प्रगति के लिए भारत को शांति की आवश्यकता है। सभी भारतीयों से अपील करूंगा कि भाईचारा बनाए रखें। हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा, सिर्फ हमारे देश को नुकसान होगा।

इन इलाकों में बंद रहेगा इंटरनेट
हरियाणा में हिंसा से प्रभावित इलाकों में इंटरनेट सेवाएं अभी कुछ दिन और बाधित रहेंगी। आदेश के अनुसार, नूंह, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, सोहना और मानेसर इलाके में इंटरनेट बंद रहेगा। डीजीपी पीके अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी बनाए हो।हिंसा के षड्यंत्रकारियों की तलाश के लिए एसआईटी गठित की गई है।

एसआईटी करेगी दंगे में मोनू मानेसर की भूमिका की जांच
नूंह में हुए दंगे में मोनू मानेसर की भूमिका को लेकर उठने वाले सवाल पर पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने मामले की जांच के लिए अलग से एसआईटी गठित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी से कराई जाएगी। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि माेनू मानेसर का वीडियो वायरल होने और फिर इंटरनेट पर उसे डिलीट करने के मामले के बाद हालात बिगड़े, यह जांच का विषय है। इसकी जांच एसआईटी करेगी और जिन लोगों की मिलीभगत होगी, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

116 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 90 हिरासत में
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अभी हमारे पास 20 केंद्रीय बलों की कंपनियां हैं। इनमें 14 नूंह, तीन पलवल, दो फरीदाबाद और एक गुरुग्राम में तैनात है। केंद्र से तीन पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां और मांगी हैं। नूंह में एक आईआरबी बटालियन पूर्ण रूप से स्थापित की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 90 लोग को हिरासत में लिया गया है।

मोनू मानेसर की तलाश में मदद के लिए हम तैयार: सीएम खट्टर
राजस्थान सरकार ने बजरंग दल के मोनू मानेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। हमने उनसे कहा है कि उसकी तलाश के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी वह हम मुहैया कराएंगे।

संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से की जाएगी भरपाई: सीएम खट्टर
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने एक कानून बनाया है जिसमें हिंसा के दौरान जिन लोगों ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं। नूंह हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले लोगों से नुकसान की भरपाई की जाएगी। निजी संपत्ति के लिए भी हम कहेंगे कि उन लोगों से मुआवजा वसूला जाए जो इसके लिए उत्तरदायी हैं।

स्थिति की समीक्षा के बाद स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर होगा फैसला: डिप्टी कमिश्नर
नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पवार का कहना है कि हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने पर फैसला करेंगे। क्षेत्र में स्थिति की समीक्षा के बाद इंटरनेट सुविधा भी फिर से शुरू की जाएगी। अर्धसैनिक बल के 14 बल और लगभग हरियाणा पुलिस की 20 कंपनियां यहां तैनात हैं। आज हम उन सभी इलाकों में दोपहर 3-5 बजे के बीच छूट देंगे जहां कर्फ्यू लगा हुआ है। हम इस छूट के समय की समीक्षा करेंगे।

गुरुग्राम के बाद अब पलवल में धार्मिक स्थल पर हमला
नूंह में सोमवार को जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना का असर अब तक नजर आ रहा है। कुछ उपद्रवियों ने मंगलवार देर रात पलवल में भी एक समुदाय के धार्मिक स्थल और उनके घरों पर पेट्रोल बम एवं पत्थर फेंके। इससे धार्मिक स्थल में आग लग गई। पत्थरबाजी से कुछ लोगों को चोट भी आई। जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसलीन कौर के नेतृत्व में भारी पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर उपद्रव करने वाले बाइकों पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस ने तुरंत दमकल की गाड़ी बुलवाकर आग पर काबू पाया। घायलों को उपचार के लिए पलवल जिला नागरिक अस्पताल में और बाद में नूंह स्थित नल्लड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह से ही उपद्रवियों की ओर से पलवल में आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने के चलते माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा।

कर्फ्यू में दो घंटे की ढील
नूंह उपायुक्त ने कर्फ्यू में दो घंटे की ढील के आदेश दिए हैं। तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी।

अमित शाह से मिले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह
मेवात हिंसा की उच्च स्तरीय जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गुरुग्राम लोकसभा के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मुलाकात की है।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नूंह हिंसा मामला
नूंह हिंसा को लेकर देश के अलग-अलग जगहों पर निकाली गई बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की रैलियों का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर मांग की वीएचपी और बजरंग दल के विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगाई जाए।

दिल्ली में बजरंग का प्रदर्शन
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। जिसके बाद बजरंद दल ने दिल्ली के घोंडा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। वहीं, डीसीपी नॉर्थ ईस्ट, जॉय टिर्की का कहना है कि दिल्ली मौजपुर चौक और नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के अन्य इलाकों में स्थिति सामान्य है।

सिटी बस की सारी बस सेवाएं बंद
रोडवेज की जो बसे हैं वह बदरपुर बॉर्डर के पुल के ऊपर से निकली जा रही हैं। वहीं सिटी बस की सारी बस सेवाओं को बंद कर दिया गया है। अभी कुछ समय के लिए जब तक अधिकारियों के आदेश आने के बाद बसों को शुरू किया जाएगा।

उपद्रवियों ने दुकानों में लगाई आग
गांव धौज में उपद्रवियों ने कुछ दुकानों में आग लगा दी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।अर्ध सैनिक बल की दो टुकड़ियों को लगाया गया है।

अब तक 41 एफआईआर दर्ज,116 लोग गिरफ्तार
हरियाणा डीजीपी पी. के. अग्रवाल ने कहा कि कल से नूंह शहर में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। अब तक 41 एफआईआर दर्ज हुई हैं और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड ली जाएगी। पूछताछ में जिन लोगों का नाम आएगा उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टोल पर बैठ गए थे कुछ प्रदर्शनकारी
बजरंग दल के प्रदर्शन के चलते दिल्ली और फरीदाबाद रूट बंद किया गया। हालांकि कुछ देर बाद यातायात सुचारू हो गया। दरअसल, टोल पर कुछ प्रदर्शनकारी बैठ गए थे। इस कारण कुछ देर के लिए फरीदाबाद और दिल्ली रूट पर दोनों कैरेजवे बंद हो गए थे।