चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से निकाली गई बृजमंडल जिलाभिषेक यात्रा के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई. हिंसा में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. कई अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जांच जारी है. इस मामले को लेकर राज्य में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) के बीच मतभेद भी उजागर हो गए हैं. नूंह में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शोभायात्रा के आयोजकों को जिम्मेदार ठहाराया है.
ये लो सबूत दंगा किसने किया
मेवात में हिंसा वाले दिन दोपहर 2.13 बजे बिट्टू बजरंगी को अपने FB लाइव में अपने साथियों को पत्थर इकट्ठा करने और "पत्थर और भरो" (0:25 के बाद) कहते हुए देखो। बिट्टू कह रहा हैं कि, ''मेवात में जिहादियों ने आग लगा दी, सब अपने सिस्टम पर आ जाओ बता देंगे भाई'' pic.twitter.com/6jfpGYDycY— Zaid Pathan (@TheZaidPathan) August 2, 2023
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, “बृज मंडल यात्रा के आयोजकों ने प्रशासन को पूरी जानकारी नहीं दी थी. यात्रा में भीड़ की सही जानकारी न होने के कारण ही नूंह में हालात बिगड़े हैं. इस घटना में पाए जाने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.”
दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा
दुष्यंत चौटाला ने कहा, “दंगा फैलाने वाले किसी भी पार्टी या किसी भी समुदाय से हों, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा. अभी रात के बाद से हालात सामान्य हैं. कोई ऐसी घटना अब नहीं हुई है.” उन्होंने कहा, “केंद्र से अतिरिक्त सुरक्षा बल आ चुका है. हमारे पास काफी इनपुट आए हैं. यात्रा के आयोजकों ने भीड़ जुटने को लेकर सही इनपुट स्थानीय प्रशासन को नहीं दिया था.”
जांच के लिए बनाई गई एसआईटी
ऐसी रिपोर्ट थी कि ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हत्या के आरोपी मोनू मानेसर की मौजदूगी से हिंसा भड़की. इसपर हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल ने कहा कि मोनू मानेसर के वीडियो समेत हिंसा से जुड़े हर तथ्य की जांच होगी. इसके लिए SIT बना दी गई हैं. हर टीम को 7 से 8 केस जांच के लिए दिए जाएंगे.