देश

नूह : तावडू नगर की दो मस्जिदों में आगज़नी के सात आरोपियों में से पांच की ज़मानत हो गई

नूह। 31 जुलाई को शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के दो दिन बाद तावडू नगर की दो मस्जिदों में आगजनी की घटना सामने आई थी। शहर थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामले में गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में से पांच की जमानत हो गई है।

अधिवक्ता गगन नागपाल और उमेश जांगड़ा से मिली जानकारी के मुताबिक, आगजनी मामले में पहले आरोपी मनीष मंगलवार को नूंह कोर्ट से जमानत मिली थी तो वहीं बुधवार को आरोपी विशाल, अजय, संजय और जयप्रकाश उर्फ भोला को भी जमानत मिल गई है। अधिवक्ता ने बताया कि अभी दो और आरोपियों की जमानत भी लगाई गई है।

बता दें कि नूंह हिंसा के बाद दो अगस्त को तावडू नगर के कच्चा बाजार वाली मस्जिद और पंजाबी मोहल्ले में कसाई वाली मस्जिद में देर रात आगजनी की घटना सामने आई थी। शहर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया तो तावडू अपराध शाखा संदीप मोर की टीम ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तारी किया। फिलहाल मामले में पांच आरोपियो को जमानत मिली हैं।