Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
नूह हिंसा के आरोप में
@mlkhattar
सरकार ने नूह में क़रीब 1200 से अधिक मकान/ दुकान को बुलडोज़र चलवाकर ध्वस्त किया है। बुलडोज़र से ध्वस्त की गईं इन मकान/दुकानों में एक भी मकान दुकान बिट्टू बजरंगी का नहीं है, मोनू मानेसर का नहीं है। और तो और गुरूग्राम में मस्जिद को आग लगाकर नायब इमाम की हत्या करने वालों की मकान दुकान पर कोई बुलडोज़र नहीं चलाया गया है। तब सवाल है कि बुलडोज़र चला किसके मकान दुकानों पर, जवाब है मेवाती मुसलमानों के मकान दुकानों पर! यही न्याय है? यही राजधर्म है? और यही नए भारत का लोकतंत्र है, जिसमें मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे के नागरिकों जैसा बर्ताव करना भाजपा सरकार की नीति बन गई है!
यह डिप्टी सिंह है! पोंडरी में हुई पंचायत में अंकिल ने @narendramodi से अपील की थी कि मेवात को सभी मुसलमानों को हिंदू बनाकर उन्हें भंग…चमा.. बनाया जाए। कल एससी/एसटी समाज के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी, तो अब अंकिल माफी मांग रहा है। हालांकि @NCSC_GoI को इस पर संज्ञान लेना… pic.twitter.com/ApVjtEOh2z
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) August 17, 2023
Samajwadi Party
@samajwadiparty
“INDIA और PDA मिलकर 80 की 80 सीटे जीतने जा रहा है। और इसलिए जीतने जा रहे हैं क्योंकि मिसाइल बनी नहीं, टैंक बने नहीं, पानी आया नहीं, अन्ना जानवर गए नहीं, पलायन रुका नहीं, बड़े पैमाने पर बेरोजगार, सूखे में राहत नहीं, बाढ़ में मदद नहीं, कोई काम पूरा नहीं किया।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लोक जागरण यात्रा, बांदा
"INDIA और PDA मिलकर 80 की 80 सीटे जीतने जा रहा है। और इसलिए जीतने जा रहे हैं क्योंकि मिसाइल बनी नहीं, टैंक बने नहीं, पानी आया नहीं, अन्ना जानवर गए नहीं, पलायन रुका नहीं, बड़े पैमाने पर बेरोजगार, सूखे में राहत नहीं, बाढ़ में मदद नहीं, कोई काम पूरा नहीं किया।"
– माननीय राष्ट्रीय… pic.twitter.com/tLtphfN9NX
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 17, 2023

Rana Ayyub
@RanaAyyub
4 lives could have been saved. 4 families could have been spared the trauma of a lifetime if this terror accused was arrested/ sacked after the hate case against him. But we are talking about a country where calls for ethnic cleansing, hate crimes get you rewarded, glorified.
सांप्रदायिकता किसी स्कूल या कॉलेज में नहीं पढ़ाया जाता है। मुसलमानों से नफ़रत करना दलितों-आदिवासियों से भेदभाव करना ये सब संस्कार का हिस्सा है। आम सनातनी घरों में ये ट्रेनिंग 5 साल की उम्र से शुरू होजाती है।
— Prashant Kanojia (@KanojiaPJ) August 17, 2023