दुनिया

नेतनयाहू इस्राईली इतिहास का सबसे बड़ा धूर्त व पाखंडी प्रधानमंत्री है : पूर्व प्रधानमंत्री यायिर लैपिड

जायोनी शासन के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह नेतनयाहू के साथ न्यायिक प्रक्रिया में सुधार के बारे में वार्तालाप करने के लिए तैयार हैं परंतु वह नेतनयाहू को इस्राईली इतिहास का सबसे बड़ा धूर्त व पाखंडी मानते हैं।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली विपक्ष के नेता और जायोनी शासन के पूर्व प्रधानमंत्री यायिर लैपिड ने नेतनयाहू को इस्राईली इतिहास के सबसे बड़े धूर्त के नाम से संबोधित किया।

इसी प्रकार उन्होंने अपने टवीटर हैंडल पर लिखा कि वार्ता के लिए मैं राष्ट्रपति का आह्वान करता हूं और समस्त इस्राईल एक न्याय प्रेमी मध्यस्थ के रूप में उन पर भरोसा व विश्वास करते हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा कि नेतनयाहू ने अब वह कार्य अंजाम दिया है जिसकी मांग उनके विरोधी दो महीने पहले से उनसे कर रहे थे।

यायिर लैपिड का इशारा तीन दिन पहले नेतनयाहू के उस फैसले की ओर था जिसमें उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया में सुधार को रोक दिये जाने का निर्णय लिया है।

जानकार हल्के जायोनी शासन के अतिवादी जायोनी प्रधानमंत्री के खिलाफ कई हफ्तों से होने वाले प्रदर्शनों को एक राजनीतिक भूमंप के रूप में देख रहे हैं और उनका मानना है कि अवैध जायोनी शासन अपने अंदर होने वाली अशांतियों व प्रदर्शनों से दिन प्रतिदिन अपने अंत से निकट हो रहा है और इसके लिए उसे किसी विदेशी शक्ति की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।