दुनिया

नेतनयाहू और नेतनयाहू का बेटा, बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी : चरमपंथ में अपने पिता से दो हाथ आगे निकला!

अभी तक दुनिया नेतनयाहू को ही चरमपंथ और कट्टरपंथ के सबसे बड़े प्रतीक के रूप में मानती है, लेकिन उनका बेटा तो अभी से ही अपने बाप का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश में लग गया है। नेतनयाहू के बेटे ने क़तर को आतंकवाद का नंबर 1 स्पॉन्सर और समर्थक बताया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अवैध ज़ायोनी शासन की सरकार के मंत्रिमंडल के गठन की तैयारी कर रहे बिनयामिन नेतनयाहू के बेटे याइर नेतनयाहू ने क़तर के ख़िलाफ़ कड़ा बयान दिया है। याइर ने क़तर को दुनिया में आतंकवाद का नंबर 1 समर्थक बताया और दुनिया से वहां हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बहिष्कार का आह्वान किया है। ऐसे समय में जब अवैध ज़ायोनी शासन के अधिकारी अरब देशों के साथ संबंधों को समान्य बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, तब इस्राईल के पूर्व प्रधानमंत्री नेतनयाहू के 31 वर्षीय बेटे ने क़तर के ख़िलाफ़ बयान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

नेतनयाहू के बेटा, जो ख़ुद को “रेडियो जॉकी, लेखक, रूढ़िवादी कार्यकर्ता और इस्राईल समर्थक वैश्विक वक्ता बताता है, उसने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि “क़तर आतंकवाद का दुनिया का सबसे बड़ा प्रायोजक और समर्थक है। क़तरियों के पास ग़ुलाम हैं। वे महिलाओं पर अत्याचार करते हैं, वे समलैंगिकों को फांसी देते हैं। वहां यहूदी धर्म, ईसाई धर्म या इस्लाम के अलावा किसी भी धर्म का पालन करना अवैध है, यह तथ्य कि वहां फुटबॉल विश्व कप का आयोजन शर्मनाक है और इसका बहिष्कार किया जाना चाहिए।” याइर नेतनयाहू का तीखा बयान उनके पिता द्वारा “रिपब्लिकन-यहूदी गठबंधन” सम्मेलन में अरब देशों के साथ समझौता करने की अपनी योजना की घोषणा के एक दिन बाद आया, जिसमें दावा किया गया था कि अरब देश ईरान के सहयोगी हैं। ख़तरों के कारण “इस्राईल के साथ शांति” चाहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि एक ओर नेतनयाहू का बेटा क़तर के ख़िलाफ़ ज़हर उगल रहा है तो दूसरी ओर इस्राईली मीडिया तेलअवीव और दोहा के बीच पहली सीधी उड़ान की ख़बरों को लगातार कवरेज दे रहा है।