दुनिया

नेतनयाहू झूठे दावों को दोहराकर अपने और ज़ायोनी शासन के लिए पहचान हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं : तेहरान

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने तेहरान के ख़िलाफ़ ज़ायोनी शासन के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के घिसेपिटे दावों की निंदा करते हुए कहा है कि नेतनयाहू एक बार फिर झूठे दावों को दोहराकर अपने और इस नाजायज़ शासन के लिए पहचान हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

शुक्रवार को ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी चाफ़ी ने ईरान के ख़िलाफ़ नेतनयाहू के निराधार दावों को ख़ारिज करते हुए कहा: ज़ायोनी शासन की प्रकृति में विनाश छिपा हुआ है।

कनानी चाफ़ी का कहना था कि पिछले 7 दशकों से ज़ायोनी शासन अपनी पहचान के संकट से निकलने के लिए नरसंहार, विनाश, जबरन पलायन और बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का उल्लंघन करता रहा है, लेकिन वह इस संकट से नहीं निकल पा रहा है। हालांकि ब्रिटेन और अमरीका जैसे पश्चिमी देश इस अवैध शासन की खुलकर मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीन को मिटाया नहीं जा सकता है, बल्कि यह ज़ायोनी शासन है, जिसका विनाश होना है।

ग़ौरतलब है कि गुरुवार को नेतनयाहू ने अपनी नई कैबिनेट के गठन के बाद ईरान का मुक़ाबला करने पर बल देते हुए तेहरान को तथाकथित परमाणु हथियारों से रोकने का दावा किया था।

नेतनयाहू के गठबंधन ने पिछले चार वर्षों में नवम्बर में हुए पांचवे आम चुनाव में बहुमत हासिल किया था और गुरुवार को ज़ायोनी शासन की अब तक की सबसे कट्टरवादी कैबिनेट के लिए नेसेट से विश्वासमत प्राप्त किया था।