इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू का कहना है कि जंग ख़त्म होने के बाद “अनिश्चित काल” के लिए ग़ज़ा पट्टी की “पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी” इसराइल के पास होगी.
नेतन्याहू ने अमेरिकी चैनल एबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ये कहा है.
इस इंटरव्यू में उन्होंने हमास के कब्ज़े से बंधकों को छुड़ाए जाने तक युद्ध रोकने की मांग को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया.
साल 2007 से ग़ज़ा में हमास का शासन है. इसराइल सिर्फ़ ग़ज़ा के एयर स्पेस और समुद्री तटों को कंट्रोल करता रहा है लेकिन यहां सरकार चलाने का काम हमास का रहा है.
हालांकि नेतन्याहू ने ये भी कहा कि यह संभव है कि मानवीय कारणों से जंग को थोड़ी देर के लिए रोका (पॉज़) जाए.
उन्होंने कहा, “जहां तक समय-समय पर छोटे-छोटे विरामों की बात है – एक घंटा या दो घंटे रुकना – हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं. मेरा मानना है कि हम परिस्थितियों को देखेंगे, ताकि सामान, मानवीय मदद अंदर आ सके.”
अमेरिका, फ्रांस सहित कई यूरोपीय देश इस संघर्ष को अस्थायी रूप से रोकने (पॉज़) की अपील कर रहे हैं.
अमेरिका इस कोशिश में मध्य पूर्व के बाकी देशों से भी बात कर रहा है. सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इसी सिलसिले में तुर्की पहुंचे थे.
इससे पहले उन्होंने वेस्ट बैंक, इराक का दौरा किया था.